राजनांदगांव

कमला कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित
21-Nov-2021 6:19 PM
कमला कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालयीन यूथ रेडक्रास सोसाइटी द्वारा 17 एवं 18 नवंबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत कॅप्टन एसी पोखरियाल एवं उनकी टीम के सहयोग से संचालित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ 17 नवंबर को प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने किया। इस दौरान प्राचार्य ने सर्वप्रथम अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्टॉफ को भी परीक्षण कराने प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस शिविर में एक साथ अनेक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षणों की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध है, जिसे उच्च स्तरीय मशीनों के माध्यम से कम से कम समय में किया जा रहा है। शिविर में विशेष रूप से इसीजी, हाइपर टेंशन, शुगर, बीएमआई, इयर टेस्ट, हार्टरेट, पल्सरेट, ऑक्सीजन लेवल तथा यूरिन टेस्ट की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध थी। शिविर के प्रथम दिवस महाविद्यालय स्टाफ के  लगभग 50 लोगों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। द्वितीय दिवस 18 नवंबर को महाविद्यालय की 60 छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

डॉ. बसंत सोनबेर ने बताया कि आज भाग दौड़ की जिंदगी में व्यक्ति तब तक अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराता, जब तक उसे कोई गंभीर स्वास्थ्यगत समस्या नहीं हो जाती है और तब तक देर हो चुकी होती है। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. मोना माखिजा, राखी देवांगन एवं छात्रा डिम्पल तथा उनकी साथियों का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news