बलौदा बाजार

राउत नाचा-सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ क़ी संस्कृति का प्रतीक-वर्मा
21-Nov-2021 6:58 PM
राउत नाचा-सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ क़ी संस्कृति का प्रतीक-वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 नवंबर। विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम अर्जुनी में यादव समाज के तत्वावधान में बाजार चौक पर यादव भाइयों के द्वारा भव्य राउत नाचा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनक राम वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार उपस्थित रहे।

राउत नाचा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के आगमन पर भव्य गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जनक राम वर्मा के द्वारा ग्राम अर्जुन के समस्त यादव भाइयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जनक राम वर्मा के द्वारा ग्राम वासियों को मुख्यमंत्री के संदेशों से अवगत कराया।

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि राउत नाचा व सुवा नृत्य हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक है। आज आधुनिक वाद्य यंत्रों की दुनिया में हमारी संस्कृति लुप्त होती जा रही है, किन्तु छत्तीसगढ़ में हमारे यादव भाइयों के द्वारा इस संस्कृति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस हेतु मैं यादव समाज के भाइयों को धन्यवाद देता हूं और उनसे निवेदन करता हूं कि इस प्रकार का आयोजन क्षेत्र में लगातार करते रहें ताकि हमारी संस्कृति सदा के लिए अमर रहे।

राकेश वर्मा ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति को बचाए रखने में हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल निरंतर प्रयासरत हैं। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाए रखने उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण घोषणा लगातार करते आ रहे हैं और  प्रत्येक समाज को उनकी परंपरा एवं आवश्यकता के आधार पर उनका सहयोग कर रहे हैं, व पारंपरिक दिनों पर अवकाश की स्वीकृति उनके द्वारा किया गया है। ताकि वे अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर सके। ऐसे यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम हमारी संस्कृति को सुरक्षित महसूस करते हैं।

कार्यक्रम के अवसर पर अभिनव यदु, जी भोला वर्मा, उमेश जैन, प्रमोद जैन, सरपंच राजूयदु, पुहूप राम यदु, चंद्रकांत यदु, परदेसी साहू, लखन यदु, लव साव, गंगाराम यदु, लोकु यदु मनोहर सेन रूपेन्द्र वर्मा टिकम साहू मंगल जांगड़े सोहन वर्मा नेतराम वर्मा पुनीत वर्मा समस्त पंच गण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news