नारायणपुर

छलका अबूझमाड़ के ग्रामीणों का दर्द...
21-Nov-2021 10:10 PM
छलका अबूझमाड़ के ग्रामीणों का दर्द...

10 रू. किलो में बेचना पड़ रहा है धान, चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 21 नवंबर। 
सरकारी समर्थन मूल्य से आधे से भी कम कीमत पर धान खरीदी किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने ओरछा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। हाट- बाजारों में 10 किलो में ग्रामीणों से धान खरीदी की जा रही है। सरकारी समर्थन मूल्य 25 में बिकने वाली धान की फसल कोचिये के पास पहुंचते ही 10 रुपये हो जाती है। पसीने की वाजिब कीमत नहीं मिलने से 25 गांवों के ग्रामीणों का दर्द छलक रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया।  शाम 5 बजे नारायणपुर तहसीलदार को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
 
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा फसलों एवं वनोपजों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इस वजह से ग्रामीण सडक़ पर बैठ गए हैं।

धरना-प्रदर्शन के दौरान यात्री बस और पीडीएस के वाहन जाम में फंस गई, वहीं राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

छोटेडोंगर एसडीओपी आशीष पैकरा ने बताया कि  छह सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण सुबह पांच बजे से सडक़ जाम कर धरना प्रदर्शन किए। कड़ाके की ठंड में दूध मुंहे बच्चों के साथ महिलाएं विरोध दर्ज कराने पहुंची हुई थीं।

ज्ञात हो कि अबूझमाड़ में राजस्व में नहीं होने की वजह से ग्रामीणों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा सर्वे को लेकर पिछले कई सालों से प्रयास किया जा रहा है। नक्सलियों के पाबंदी के चलते सर्वे का कार्य प्रभावित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news