कोण्डागांव

ओडिशा से लाया जा रहा धान जब्त
21-Nov-2021 10:27 PM
ओडिशा से लाया जा रहा धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 21 नवंबर।
ओडिशा से ट्रैक्टर में ला रही  45 बोरी धान को पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में लगातार चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा ओडिशा सरहद पर पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान 20 नवंबर को सीमावर्ती राज्य ओडिशा के परछीपारा से बिना नंबर का नया सोल्ड ट्रैक्टर में भागवत नेताम  शिवप्रसाद नेताम निवासी लिहागांव थाना विश्रामपुरी द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतु धान भरकर ग्राम लिहागांव छत्तीसगढ़ लाते हुए ग्राम हल्दा के पास रोककर तस्दीक करने पर उक्त धान को ओडिशा से लिहागांव छत्तीसगढ़ लाना बताने पर उक्त वाहन से 45 किग्रा के 45 बोरी धान जब्त कर कार्रवाई हेतु तहसीलदार विश्रामपुरी मंडी विभाग को सौंपी गई।

कार्रवाई में चौकी प्रभारी बांसकोट उपनिरीक्षक विवेक सेंगर आरक्षक सुरेश खवास आरक्षक फरसूराम मरकाम आरक्षक भारत नेताम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news