रायगढ़

बढ़ते अपराध को रोकने अभिव्यक्ति पुलिस विभाग की अनुकरणीय पहल-उत्तरी
22-Nov-2021 5:07 PM
बढ़ते अपराध को रोकने अभिव्यक्ति पुलिस विभाग की अनुकरणीय पहल-उत्तरी

कोसीर पुलिस की अभिव्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 नवंबर।
जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व कोसीर पुलिस के तत्वावधान में  पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभिव्यक्ति कार्यक्रम का समापन शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसीर  में हुआ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरें,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष दीप्ति लहरें, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल, कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल सिंह पटेल, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, प्राचार्य एसपी भारती, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गोल्डी लहरे की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।'

उल्लेखनीय हो कि कोसीर पुलिस द्वारा 14 नवंबर से कोसीर के सभी स्कूलों में अभिव्यक्ति के तहत कार्यक्रम चलाकर बच्चों को साइबर क्राइम,गुड टच बैड टच यातायात के नियम घरेलू हिंसा ठगी जैसे अपराधिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा था। जिसका समापन समारोह के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में साइबर अपराध, घरेलू हिंसा,कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रंगोली व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया, जिसमें माँ कौशलेश्वर ज्ञानोदय विद्या मंदिर, शासकीय कन्या हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, वैदिक विद्या मंदिर, शासकीय बालक माध्यमिक शाला के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया प्रतियोगिता समापन के बाद उपस्थित अतिथियों का पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किए तत्पश्चात संबोधन हुआ ।

सर्वप्रथम जिला पंचायत सभापति ने संबोधित कर पुलिस विभाग को आयोजन के लिए बधाई दी और पुलिस विभाग के कार्यक्रम की प्रसंशा कर बच्चों को जागरूक होने कहा कहा इसी कड़ी में प्राचार्य एसपी भारती ने भी संबोधित कर पुलिस विभाग के कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों को आज के इस युग में हो रहे अपराधों से बचने कहा आगे विधायक उतरी जांगड़े ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोसीर पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हम सब के लिए है आज मोबाइल के माध्यम से तरह-तरह की घटनाएं हो रही है जिसे हमें समझना है।

आजकल किसी को भी कोई भी कुछ भी मैसेज भेज देता है जिसे हमें आगे नहीं बढ़ाना है आज बेटियों के ऊपर कई अपराध घटित हो रहे हैं जिसे रोकने आज पुलिस विभाग द्वारा यह अभियान स्कूलों में चलाया जा रहा है जो प्रशंसनीय है मैं खासकर कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल पटेल का हृदय से आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित की और बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी तत्पश्चात विजय प्रतिभागि  रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसीर साइबर क्राइम को मिला व द्वितीय माँ कौशलेश्वर ज्ञानोदय विद्या मंदिर घरेलू हिंसा व तृतीय वैदिक विद्या मंदिर  कोरोना वायरस से बचाव इसी तरह कुर्सी दौड़ पूर्व माध्यमिक बालक आनंद पटेल प्रथम स्थान ,योगेंद्र द्वितीय स्थान अविनाश टंडन तृतीय स्थान, जलेबी दौड़ समीर बंजारे प्रथम स्थान नितेश बरेट,द्वितीय स्थान डेविड वारे तृतीय स्थान रहे साथ ही अलग-अलग खेलकूद में सभी विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किए जिसमें शताधिक सरस्वती शिशु मंदिर वैदिक विद्या मंदिर के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया सभी को पेन व एवम रंगोली में शील्ड से पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल  पटेल ने विधायक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया व आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब ने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं हैं जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे जिसमें आप सब के सहयोग की अपेक्षा रहेगी मंच का सफल संचालन व्याख्याता विजय महिला ने  किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से  सहायक उप निरीक्षक सम्मेलाल सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक शिवनाथ टंडन, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत, आरक्षक खेल नवीन शुक्ला,  प्रकाश धिरहि, दिलेश्वर नेताम, डोमन सिदार, अनिरुद्ध बैरागी, आनंद निराला, अमित दिब्य, महिला आरक्षक प्रमिला भगत, पुष्पा नारंग, शिक्षक विजय महिलाने, कुमार सिंहसिदार, बसंती भगत मैडम, प्रियंका तिग्गा, अनिल वर्मा, गंगाधर बैरागी,लक्ष्मण राजपूत, राजकुमार पैंकरा, उत्तम कुर्रे, जमुना रात्रे, अरुण कुमार रात्रे प्रभारी प्राचार्य नूतन चन्द्रा शा.कन्या शाला हाईस्कूल, बुधराम लहरे ज्ञानोदय विद्या मंदिर, प्राचार्या घनश्याम यादव वैदिक विद्या मंदिर, संचालक भगवान दास, प्रधान पाठक श्रीमती गोमती राव सरस्वती शिशु मंदिर व पत्रकार जितेंद्र चन्द्रा, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे व सभी विद्यालयों के शिक्षकगण,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news