बस्तर

मांगों को लेकर जोगी कांग्रेस- मुक्ति मोर्चा का 23 को कलेक्टर घेराव
22-Nov-2021 5:08 PM
मांगों को लेकर जोगी कांग्रेस- मुक्ति मोर्चा का 23 को कलेक्टर घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवम्बर।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में बस्तर जनहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व एवं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक  नवनीत चांद के अध्यक्षता में 15  सूत्रीय मांगों को लेकर  23 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना है।

इसके लिए कृषि मंडी प्रांगण सेंट जेवियर के पास चांदनी चौक का जगह तय किया गया है। जिन मांगों को लेकर यह घेराव किया जाएगा, उसमें बस्तर के  प्रमुख मांगों में जब जगतू  महारा की मूर्ति स्थापित करने सहित बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर को उपराजधानी बनाने ,हाईकोर्ट के खंडपीठ की स्थापना की मांग, बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल को लेकर हुए नुकसान का मुआवजा देने सहित खराब धान खरीदी की मांग,  डीएमएफटी एवं सीएसआर बस्तर विकास की राशि जिले के निवासियों के आवश्यकताओं के प्राथमिकता के आधार पर खर्च करने एवं प्रतिवर्ष जनहित में राशि स्वीकृत आदेश ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग, मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था के निराकरण   उपकरण खरीदने एवं रिक्त पदों पर भर्ती की मांग ,जिले एवं ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण जरूरी सुविधाओं की स्थापना एवं अति आवश्यक रिक्त पदों पर भर्ती की मांगें प्रमुख हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news