जशपुर

डीएमसी को हटाने के लिए भाजपा ने खोला मोर्चा
22-Nov-2021 5:36 PM
डीएमसी को हटाने के लिए भाजपा ने खोला मोर्चा

राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 22 नवंबर।
जशपुर जिले में निलंबन के बाद डीएमसी के बहाली से सत्तापक्ष, विपक्ष, शिक्षक संघ ने पहले ही मोर्चा खोल दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब मुखर हो डीएमसी हटाओ जशपुर जिला बचाओ का नारा बुलंद कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांग की गई है कि डीएमसी विनोद पैकरा की बहाली निरस्त करते हुवे इस जिम्मेदार पद से उन्हें हटाया जाए।

जिला प्रशासन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में घटना का जिक्र करते हुए डीएमसी के विरुद्ध मोर्चा खोला गया है, साथ ही जिला प्रशासन को यह भी चेतावनी दिया गया है कि समय रहते यदि डीएमसी को नहीं हटाया गया, तो मजबूरीवश भाजपाई तीव्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितिन राय, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, अरविंद भगत, सज्जू खान, दीपक गुप्ता, मुकेश सोनी, रविन्द्र पाठक,  दीपक सिंह, अनुज भगत, संतन भगत, नीतू गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शम्भू कंसारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी फैजान सरवर खान ने दी।

रविवार को शिक्षक फेडरेशन ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीएमसी विनोद पैंकरा की बहाली को गलत बताया था, जबकि रविवार को ही कांग्रेस के जशपुर संगठन प्रभारी वासुदेव यादव ने भी प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा था कि वह इस मामले में कलेक्टर से बात करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news