रायगढ़

खाद व बीज के ऋ ण राशि में हेराफेरी की शिकायत
22-Nov-2021 5:39 PM
खाद व बीज के ऋ ण राशि में हेराफेरी की शिकायत

जांच में सवा 2 लाख की गड़बड़ी उजागर, बरदुला समिति प्रबंधक पर एफआईआर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 नवंबर।
सारंगढ़ क्षेत्र के बरदुला सोसायटी में किसानों के किसान किताब से ऋण राशि की हेराफेरी करने के मामले में शिकायत के बाद जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बरदुला समिति प्रबंधक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को आवेदक नरेश कुमार चंद्रा पिता गौरी लाल चंद्रा उम्र 45 वर्ष बरदुला थाना कोसीर एवं ग्राम बरदुला, कपिस्दा, बरभांठा, रामपुर के अन्य कृषकों का हस्ताक्षारित लिखित शिकायत थाना कोसीर में सेवा सहकारी समिति बरदुला के वर्तमान समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी ग्राम उलखर थाना सारंगढ़ के खिलाफ इस आशय का प्रस्तुत किया गया है कि समिति में माह जून-जुलाई 2021 में खाद, बीज के लिए किसानों ने ऋण प्राप्त किये थे समिति के प्रबंधक द्वारा कृषकों के किसान किताब में ऋण राशि सही-सही प्रवृष्टि की गई किन्तु समिति के कम्युटर पोर्टल में अधिक ऋण राशि दर्ज कराकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए समिति के खाद-बीज को अधिक दामों में बिक्री कर लाभ प्राप्त किया गया।

शिकायत आवेदन की जांच में आवेदकों का कथन लिया गया, जिसमें पाया गया कि कृषक नरेश चंद्रा के द्वारा कोई खाद नहीं लिया गया है जिसके नाम पर 10,640 का कर्ज चढ़ाया गया है। सहस राम साहू कपिस्दा खाद की क्रय राशि 3,231 जबकि 29,625 का अधिक खाद की राशि चढाया गया है।
इसी प्रकार 10 और किसानों के साथ धोखाधड़ी कर जुमला रकम 2,20,799 रूपये का फर्जीवाडा किया गया है। थाना कोसीर में समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।     
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news