बलौदा बाजार

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बिलासपुर से गिरफ्तार, दोगुना देने का झांसा देकर जमा कराए थे रुपये
22-Nov-2021 7:27 PM
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बिलासपुर से गिरफ्तार, दोगुना देने का झांसा देकर जमा कराए थे रुपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा/बलौदाबाजार, 22 नवंबर। चिटफंड  कंपनी के आरोपी डायरेक्टर को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि जमा कराया गया था।

पूरे जिले इस चिटफंड कंपनी से पैसा वापसी के लिए 571 आवेदन में 17,00,354 रुपए की वापसी के लिए आवेदन किया गया है।

आरोपी के खिलाफ बलौदाबाजार थाना भाटापारा शहर मे धारा 420,34 भादवि, छग  निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत दर्ज है।

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराध धारा 420,34 छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 के आरोपी डायरेक्टर सोमेचंद्र कश्यप उम्र 44 साल पता क्वार्टर नंबर 78 पाटलीपुत्र नगर बसंत बिहार चैक लोयोला स्कूल के पास लिंगयाडीह बिलासपुर स्थायी पता पकरिया झुलन थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को 21 दिसंबर को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया है। 

थाना भाटापारा शहर में आवेदकों द्वारा चिटफंड कंपनी से 3,48,23,429 रुपए का एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त इस चिटफंड कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से ही 571 आवेदन में 17,00,354 रूपये की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है।

 पूर्व में इस चिटफंड कंपनी के दो अन्य आरोपी डायरेक्टर रामदयाल चैहान एवं अरूण पटेल गिरफ्तार किया गया है। मामले में चिटफंड कंपनी के अन्य 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार किया जा रहा है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार डायरेक्टर सोमेचंद्र कश्यप से अभी पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार निषाद आरक्षक भारत भूषण पठारी श्रीचंद ध्रुव उमेश वर्मा व सायबर सेल का विशेष योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news