राजनांदगांव

24 को पेंशनरों का बायोमैट्रिक शिविर
22-Nov-2021 7:38 PM
24 को पेंशनरों का बायोमैट्रिक शिविर

राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिले के सभी ईपीएस-95 पेंशनरों के लिए 24 नवंबर को लेबर कालोनी स्थित दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में पेंशन जीवन  प्रमाण पत्र/बायो मैट्रिक शिविर का आयोजन किया गया है। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलने वाले शिविर का शुभारंभ आरपीएफसी-1 के अभिषेक कार व आरपीएफसी-2 के सुरेन्द वी. आजाद के हाथों किया जाएगा।

ईएफएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आरके वर्मा ने बताया कि जिले के सभी पेंशनरों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी ईपीएस-95 के पेंशनरों को अपने साथ पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल अवश्य लेते आने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि उक्त शिविर ईपीएफओ/क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त पेंशन कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित है। कार्यक्रम संबंधित विशेष जानकारी हेतु प्रभारी एल्डरमेन एजाजुर रहमान व मोहम्मद फारूख से संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष आरके वर्मा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news