बस्तर

जल्द बदलेगी मारेंगा बाईपास सडक़ की स्थिति
22-Nov-2021 9:23 PM
जल्द बदलेगी मारेंगा बाईपास सडक़ की स्थिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवम्बर।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के प्रयासों से मारेंगा से आड़ावाल को जोडऩे वाली बाईपास सडक़ की सूरत अब जल्द बदलने वाली है। उनके प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री  ताम्रध्वज साहू की संवेदनशीलता के कारण लोक निर्माण विभाग ने इस महत्वपूर्ण सडक़ के चौड़ीकरण एवं मरम्मत के लिए 42 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है, जिसके निर्माण का कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो जाएगा।
 
विदित हो कि पूर्ववती भाजपा सरकार के समय बने इस बाईपास सडक़ निर्माण पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं तथा जर्जर हो चुके इस सडक़ का उपयोग लगभग बंद हो चुका है जिसके कारण शहर पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू से इस मार्ग के मरम्तत एवं चौड़ीकरण की मांग की थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news