राजनांदगांव

प्रयास विद्यालय में मोहला के 106 बच्चों का चयन
23-Nov-2021 1:28 PM
प्रयास विद्यालय में मोहला के 106 बच्चों का चयन

विधायक मंडावी ने किया सम्मान

राजनांदगांव, 23 नवंबर। प्रदेश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के रूप में पहचान रखने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय जो कि स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य योजना अंतर्गत संचालित है। इस विद्यालय में हर वर्ष मोहला के बच्चों का सर्वाधिक चयन होता रहा है। इस वर्ष भी मोहला के सर्वाधिक बच्चों ने प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया।

बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि  प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए पूरे प्रदेश में 1155 सीट सभी वर्ग के बच्चों के लिए उपलब्ध है । जिसके लिए ट्राइबल विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9वीं में बच्चों का चयन किया जाता है। इस वर्ष मोहला से 106 बच्चों का रिकॉर्ड चयन हुआ है, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे अव्वल है।

समाजसेवी संजय जैन ने बताया कि मोहला में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की एक सक्रिय टीम ने कुछ वर्ष पहले शिखर कार्यक्रम की शुरूआत की थी। जिसके अंतर्गत बच्चों को नि:शुल्क में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग अवकाश के दिनों में दी जाती है। इस कोचिंग में बच्चों को भविष्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स दिए जाते हैं। उसी का परिणाम है कि इस वर्ष मोहला ने 1155 सीट में से 106 सीट लिया है। मोहला की इस बड़ी उपलब्धि को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सभी चयनित बच्चों और उनके पालकों का सम्मान किया। उन्होंने नि:शुल्क कोचिंग देने वाले 72 शिक्षकों का भी सम्मान किया।

इस अवसर पर विधायक मंडावी ने शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा हथियार बताते चयनित बच्चों को निडर होकर पढ़ाई करने अपने अधिकार के लिए लडऩे तथा एक अच्छा नागरिक बनने की सीख दी। कार्यक्रम में सुरुचि कपूर द्वारा बच्चों को योग ध्यान के माध्यम से एकाग्रता बढ़ाने के बारे में बताया गया।

समारोह में विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनूराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, जनपद सदस्य नोहरू कुमेटी, सरपंच सरस्वती ठाकुर, उपसरपंच अब्दुल खालिक, मीना मांझी, रामदेव मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी मोहला ललितादित्य नीलम, कुलदीप ठाकुर, परियोजना अधिकारी योगेश भगत, प्राचार्य अर्जुनराम देवांगन, बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा,  सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मोहला टीम की उपलब्धि के लिए डीईओ हेतराम सोम, नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे, दुर्गेश त्रिवेदी, परसराम झाड़े ने बधाई प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news