बलौदा बाजार

10 का सिक्का न लेने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
23-Nov-2021 4:50 PM
10 का सिक्का न लेने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

विहिप ने की कलेक्टर से मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर।
विहिप ने कलेक्टर से 10 का सिक्का न लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी(मिकी), जिला मंत्री राजेश केशरवानी(बाबा),प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा  ने जिला बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात कर अंग्रेजी शराब दुकान को रिसदा रोड से हटाने एवं रामसागर तालाब के आसपास पुलिस बल तैनात करने की विहिप की मांग पूर्ण करने पर आभार व्यक्त किया एवं शराब दुकान को नगर के सूनसान एवं मुख्य मार्ग से अन्यत्र खोलने का आग्रह किया। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी 10 का सिक्का जो कि बरसों से प्रचलन में है लेकिन जिला बलौदाबाजार भाटापारा के बैंको एंव व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लेने से मना कर देते हंै, जिससे आम जनता को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यही सिक्के सम्पूर्ण भारत में प्रचलन में है।

विहिप के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी) ने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार, 10 रुपये का सिक्का भारतीय मुद्रा है। आरबीआई के निर्देशानुसार, रिजर्व बैंक ने 10 रुपये का सिक्का चलन से बाहर नहीं किया है। ऐसे में असली सिक्का लेने से मना करना कानूनन गलत है और भारतीय मुद्रा का अपमान है। सिक्कों को लेने से मना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 489ए से 489इ के तहत अपराध है। इन धाराओं के तहत किसी विधिक न्यायालय द्वारा आर्थिक दंड, कारावास अथवा दोनों की सजा दी जा सकती है।

अत: महोदय से आग्रह किया कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले में व्यवसायिक एंव बैंकिग प्रतिष्ठानों में सख्ती से 10 के सिक्के को निर्बाध रूप से चलाने का आदेश जारी किया जाए एवं सरकार की अवहेलना करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news