रायपुर

उमेश जेम्स छत्तीसगढ़ डायसिस के नए बिशप, 5 को होगा शपथ ग्रहण
23-Nov-2021 5:24 PM
उमेश जेम्स छत्तीसगढ़ डायसिस के नए बिशप, 5 को होगा शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवंबर। जबलपुर के  पादरी अजय उमेश जेम्स  छत्तीसगढ़ डायसिस सीएनआई के नए बिशप होंगे। उनका चुनाव सोमवार को दिल्ली में सिनड मुख्यालय में चुनाव हुआ। उनका पवित्रीकरण संस्कार यानी शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा।

नए बिशप को मॉडरेटर डॉ. पीसी. सिंग व बिशप अली, सुरेश जेकब, डायसिस के पदाधिकरियों, पादरियों तथा मसीहीजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे छत्तीसगढ़ डायसिस को आत्मिक उंचाइयों व विकास के शीर्ष पर ले जाएंगे। बिशप पद के लिए पादरी सेमसन सामुएल, पादरी सुषमा कुमार, पादरी शैलेष सालोमन व पादरी प्रणय टोप्पो भी उम्मीदवार थे।  डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि  जबलपुर डायसिस से विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ डायसिस का गठन 1 जनवरी 2010 को हुआ। फरवरी 2010 में डायसिस के दफ्तर का उद्घाटन सिनड के तत्कालीन जनरल सेक्रेटरी एनोश दास प्रधान ने किया। इसके बाद मॉडरेटर कमिसरी के रूप में बिशप सैमसन दास जो कटक डायसिस के बिशप भी थे छत्तीसगढ़ में नियुक्त किए गए। उनके बाद संबलपुर डायसिस के बिशप पैनुएल दीप मॉडरेटर कमिसरी बने। जनवरी 2013 में पादरी पूर्णसागर नाग छत्तीसगढ़ डायसिस के पहले निर्वाचित बिशप बने। उनके बाद दुर्गापुर डायसिस के बिशप पीके दत्ता मॉडरेटर कमिसरी बने। जुलाई 2016 से बिशप अली पदस्थ हैं।

नए बिशप जेम्स, बिशप रॉबर्ट अली का स्थान लेंगे। अली का कार्यकाल 9 दिसंबर को पूरा हो रहा है।  नए बिशप के निर्वाचन का संचालन डिप्टी मॉडरेटर बीके नायक ने किया। बिशप जेम्स फिलहाल जबलपुर में सेंट पॉल्स चर्च में सेवाएं दे रहे हैं। वे इससे पहले छत्तीसगढ़ में रायपुर व बिलासपुर में भी सेवाएं दे चुके हैं। वे दिसंबर के दूसरे हफ्ते में चार्ज ले सकते हैं। वे छठवें बिशप होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news