गरियाबंद

बच्चे कल के उज्जवल भविष्य हैं, इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-कलेक्टर
23-Nov-2021 5:46 PM
बच्चे कल के उज्जवल भविष्य हैं, इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-कलेक्टर

बाल सुरक्षा जागरूकता पर हफ्ते भर विविध आयोजन, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 नवंबर। पुलिस विभाग द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस अंतर्गत बाल सुरक्षा जागरूकता पर एक सप्ताह   विशेष अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर बालक-बालिकाओं पर घटित अपराधों के संबंध में विशेष अभियान चलाकर जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम का शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला प्रांगण में समापन  किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने की। बच्चों द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन पश्चात उन्हें पुरस्कृत किया गया।

सोमवार को समापन कार्यक्रम में एसपी पारुल माथुर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने पढ़ाई में मन लगाएं, किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया पर अपना ध्यान न बढ़ाएं, साथ ही बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के संबंध में जानकारी दी। पुलिस आपका मित्र है, आप पुलिस से दूर न रहें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर निलेश  क्षीरसागर ने कहा कि बच्चे कल के उज्जवल भविष्य है। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हम हरसंभव बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे और इसी प्रकार बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाया जाएगा।

बाल सुरक्षा अभियान के तहत बालक बालिकाओं पर होने वाली अपराधों, साइबर अपराध, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर एवं स्कूल, कॉलेजों में बच्चों को जागरूक किया गया।    

समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येंद्र श्याम, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  मिलेश्वरी साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी  कर्मन खटकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन आर नवरत्न मौजूद रहे वही  चेम्बर ऑफ कॉमर्स जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा व मंत्री विनय दासवानी द्वारा खो खो एवं बॉलीबाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुषकृत कर सम्मानित किया गणमान्य नागरीक, शिक्षकगण एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news