गरियाबंद

खेल जीवन का अभिन्न अंग है-बुद्धेश्वर क्रिकेट में शिव शक्ति ने मारी बाजी
23-Nov-2021 5:46 PM
खेल जीवन का अभिन्न अंग है-बुद्धेश्वर क्रिकेट में शिव शक्ति ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 नवंबर। शिव शक्ति क्रिकेट क्लब मानिकचौरी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के सरपंच बुद्धेश्वर साहू थे। उन्होंने स्व सुन्दरलाल की स्मृति में विजेता व उपविजेता टीम को टीम को शील्ड व नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

विजेता टीम विजेता टीम शिव शक्ति क्रिकेट क्लब को शील्ड एवं 7500 नगद राशि एवं उपविजेता टीम गातापार को शील्ड एवं 4500 नगद राशि और तृतीय पुरस्कार क्रिकेट क्लब बेलडीह को कप एवं 1500 नगद राशि प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच श्री पटेल, मैन ऑफ द सीरीज चिन्ता यादव को दिया गया।

इस अवसर पर सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों के बिना जीवन अधूरा है इसलिए जीवन में हमेशा खेलों को महत्व देना चाहिए। कहा कि खेल के दौरान हार-जीत होती है, जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल को बढ़ावा मिलेगा। चुनाव व खेल दोनों में अतिआत्म विश्वास, अति उत्साह घातक सिद्ध हो जाता है।

सरपंच ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आएगी। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियों का साधुवाद दिया।

 इस अवसर पर रमेश साहू पूर्व थाना प्रभारी, पंच संतूराम साहू, तामेश्वर रात्रे, रोमन तारक पूर्व उपसरपंच, केवल राम साहू, गैन्दू राम तारक, गजेन्द्र सेन, शेखन निर्मलकर, गौकरण धु्रव, पप्पू रात्रे, कप्तान हितेश तारक, भोजूराम साहू, डोमन साहू, ओमप्रकाश साहू, कीर्ति तारक, हल्लू साहू, तोमन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 कार्यक्रम का संचालन डमेश्वर तारक, गजेंद्र साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news