बलरामपुर

प्रेम प्रसंग में युवती परिवार के चार सदस्यों ने की थी युवक की हत्या, गिरफ्तार
23-Nov-2021 8:44 PM
प्रेम प्रसंग में युवती परिवार के चार सदस्यों ने की थी युवक की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शंकरगढ़,23 नवंबर।
थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने एक ही परिवार की 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी जनेश्वर पैकरा अय्यारी, थाना शंकरगढ़ द्वारा शंकरगढ़ थाना में 18 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवम्बर की रात्रि में मेरा 18 वर्षीय भतीजा प्रदीप पैकरा घर से खाना खाकर निकला था, सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि उसका भतीजा मनु कवर के बाड़ी में मुंह के बल गिरा पड़ा है। जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा पश्चात शव को शंकरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराया गया जहां पीएम में हत्या करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

इस संबंध में शंकरगढ़ पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अमित गुप्ता को प्रकरण के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए प्रकरण में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जांच के दौरान घटना में संदेही व्यक्तियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि ग्राम अय्यारी निवासी गिरजा पैकरा की बड़ी लडक़ी का मृतक से पूर्व से प्रेम संबंध था तथा लडक़ी के घरवाले उक्त प्रेम संबंध में नाराज चल रहे थे। घटना दिनांक को प्रदीप पैकरा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। उसी दौरान  प्रेमिका के  पिता गिरजा पैकरा, बड़े पिता मुंशी पैकरा, प्यारी बाई व कमली बाई घर में आ गए। प्रदीप उक्त व्यक्तियों को देखकर घर से भागने लगा तो उक्त चारों आरोपियों ने प्रदीप पैकरा को गिरजा पैकरा के बाड़ी में पकडक़र डंडा व हाथ मुक्का से मारपीट कर हत्या दी।

इसके बाद आरोपी गिरजा व मुंशी पैकरा शव को मनु कवर के बाड़ी में ले जाकर फेंक दिए। प्रकरण में आरोपी गिरजा पैकरा, मुंशी पैकरा, प्यारी बाई व कमली बाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।

इस पूरे कार्रवाई में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी (पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी) शंकरगढ़ थाना प्रभारी हेमन्त अग्रवाल पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी डीपाडीह कला उप निरीक्षक अमित गुप्ता प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी आरक्षक आनंद पैकरा आरक्षक संजय टोप्पो महिला आरक्षक लखमनी पैकरा एवं आरक्षक मनोज कुजूर सक्रिय थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news