बलरामपुर

कांग्रेसियों ने राजपुर में निकाली जन जागरण पदयात्रा
23-Nov-2021 8:45 PM
कांग्रेसियों ने राजपुर में निकाली जन जागरण पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 नवम्बर।
केंद्र सरकार की असफलताओं और राज्य सरकार की योजनाओं-सफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही जन जागरण पदयात्रा में अंबिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की शामिल हुए।

डॉ. अजय तिर्की ने ग्राम पंचायत परसागुड़ी में पदयात्रा में शामिल होने के दौरान पदयात्रा पश्चात लघु सभा में कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह जनहित में नहीं है। न केवल कानून बनाने के मामले में बल्कि जनहित की योजनाएं बनाने में भी सरकार सदैव असफल रही है। जनता की जो मांग है, उसके ठीक विपरीत जाकर केंद्र में बैठी मोदी सरकार काम कर रही हैं, असफलताओं की एक लंबी लिस्ट है।

वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार हर वर्ग के चाहे वह युवाओं अनुसूचित जातियों जनजातियों सभी वर्गों के लिए हर दिन नई नई योजनाएं लेकर आ रही है, जिसका सीधा लाभ दिखाई दे रहा है। आर्थिक रूप से सभी वर्ग सशक्त हुए हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए हमारी सरकार अतिरिक्त आय के संसाधन उपलब्ध करा रही है।

वन भूमि का पट्टा दिया जा रहा है राजीव गांधी न्याय योजना के नाम से भूमिहीन मजदूरों के लिए भी योजना प्रारंभ की जा रही है, हमारी सरकार गांव गरीब गौठान पर भी काम कर रही है। भगवान श्री राम और गाय को लेकर भाजपा की तरह हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है भगवान श्री राम के ननिहाल चंदखुरी से लेकर हर गांव में गोठानों तक हम इन दोनों सेक्टर में देश में सबसे आगे बढ़ करके काम कर रहे हैं।

जन जागरण पदयात्रा के दौरान सरपंच तेजकुमार शांडिल्य, सुरेश सोनी,लालसाय मिंज,कैलाश भगत, सुनील अग्रवाल,राम बिहारी यादव,प्रमोद ठाकुर,विद्यानंद दुबे,सुदामा राजवाड़े, लालमोहर सिंह,सरजू लकड़ा,रामधनी दास,मुमताज आलम,बिहारी राम,अर्जुन यादव,योगेश यादव,विलियम सोरेन, आदित्य विभु जयसवाल व अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news