कोण्डागांव

उपार्जन केंद्रों पर ही हल की जाएंगी समस्याएं
23-Nov-2021 9:45 PM
उपार्जन केंद्रों पर ही हल की जाएंगी समस्याएं

कोण्डागांव, 23 नवंबर। विगत वर्ष धान उपार्जन के दौरान गिरदावरी प्रक्रिया में त्रुटियों के कारण कुछ किसानों को धान विक्रय में समस्याओं के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुषपेंद्र कुमार मीणा ने ऐसे समस्त प्रकरणों हेतु पूर्व में ही दावा-आपत्ति आमंत्रित कर धान के रकबे एवं गिरदावरी में दर्ज रकबों में अंतर होने पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय निगरानी समिति से जांच करा कर तुरंत सुधार हेतु निर्देशित किया है।

जानकारी अनुसार, गिरदावरी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी, जिसमें चार सौ किसानों द्वारा गिरदावरी के आंकड़ों में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किया था। जिसके पश्चात राजस्व विभाग द्वारा जांच कर एक सौ दस किसानों के रकबों में वास्तव में त्रुटि पाते हुए सुधार किया गया है। इसके अतिरिक्त उपार्जन केंद्रों में भी किसी प्रकार की समस्या होने पर उपार्जन केंद्र के ऑपरेटर एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा विकासखंड एवं जिला स्तरीय समिति को सूचित किया जाएगा। जिस पर समिति द्वारा कृषक शिकायतों का तुरंत निदान किया जाएगा।
 
लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता
 इस अवसर पर कलेक्टर ने लघु एवं सीमांत कृषको को उपार्जन से वंचित होने से बचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए लघु एवं सीमांत कृषकों को धान उपार्जन प्रक्रिया में प्राथमिकता देते हुए लघु सीमांत कृषकों से पहले एवं बड़े कृषकों से बाद में धान उपार्जन का निर्णय लिया। जिसके लिए सहकारिता विभाग द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को सूचीबद्ध किया जावेगा।
 
लघु एवं सीमांत कृषकों की संख्या अधिक है ऐसे में पूर्व में इन कृषको से उपार्जन पूर्ण होने पर अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

बैठक में कलेक्टर ने धान उठाव की गति को तीव्र कर 30 नवंबर के पूर्व समस्त वर्ष 2020.21 में संग्रहित धान के उठाव के साथ बारदानों की व्यवस्था एवं संग्रहण केंद्रों की क्षमता के विस्तार पर जोर दिया। इस वर्ष धान के उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए मसोरा के निकट नवीन धान संग्रहण केंद्र का निर्माण कर सभी केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जावेगी। इसके द्वारा जिला प्रशासन का प्रयास है कि धान उपार्जन पूर्ण होने के पश्चात 2 माह में ही समस्त धान का उठाव पूर्ण कर लिया जावे। इसके लिए कलेक्टर द्वारा संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को बारदानों की व्यवस्था समन्वयन एवं उठाव हेतु नोडल नियुक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news