महासमुन्द

धान खरीदी केंद्रों के रास्ते दुरुस्त कर लें, ताकि किसानों को कोई समस्या न हो
24-Nov-2021 5:06 PM
धान खरीदी केंद्रों के रास्ते दुरुस्त कर लें, ताकि किसानों को कोई समस्या न हो

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में 1 दिसम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी की अब तक की गई तैयारी और बारदाना आदि के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में जहां रास्ते खराब हैं, उन्हें दुरुस्त कर लिए जाएं ताकि किसानों और उनके वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

उन्होंने बिचौलियों और कोचियों द्वारा अवैध धान विक्रय के रोकथाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य की परीक्षण व मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। वर्तमान वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों के पंजीकरण तथा तकनीकी त्रुटि में सुधार 20 नवंबर तक थी। अब समिति स्तर पर अंतिम रूप से पंजीकृत किसानों की सूची प्रकाशित कर दावा आपत्ति प्राप्त कर उसका निराकरण 25 नवम्बर तक कर लिया जाए। इसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। सभी कार्यवाही जारी दिशा-निर्देशानुसार सावधानी के साथ पूरी की जाए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम भागवत जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन के मंडपे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि इस बार जिले में 6 नए धान खरीदी केन्द्र खोले गए हैं जिसमें अछोला, डुमरपाली, ढांक, पिथौरा के ग्राम झारमुड़ा, बागबाहरा के ग्राम ओंकारबंद व घोटिया पानी, बसना के ग्राम दुलारपाली में खोले गए हैं। कलेक्टर ने कहा धान के अवैध परिवहन रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती सीमा पर नजर रखने के लिए 17 जांच नाका बनाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने पिछले दिनों बेमौसम बारिश से फसल को हुई क्षति के आंकलन और जरूरी कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों को कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news