राजनांदगांव

आवास के लिए पंजीयन शुरू
24-Nov-2021 5:14 PM
आवास के लिए पंजीयन शुरू

राजनांदगांव, 24 नवंबर। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल आवास अंतर्गत राजनांदगांव शहर के कौरिनभाठा में कुल 792 आवास का निर्माण किया जाना है। जिसमें 544 भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण कर हितग्राहियों को भवन आबंटित किया जा चुका है। बड़ी संख्या में हितग्राही कालोनी में निवासरत है। शेष 248 भवनों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से वर्तमान में 112 एलआईजी (जी-3) प्रकोष्ठ भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। भवनों का मूल्य 11 लाख 20 हजार रुपए से 12 लाख 40 हजार रुपए है। कालोनी से मात्र एक किमी की दूरी पर नेशनल हाईवे, 800 मीटर की दूरी पर कमला कॉलेज, 1.5 किमी की दूरी पर भदौरिया चौक (अम्बेडकर चौक) स्थित है। साथ ही आवास स्थल के समीप सृष्टि कालोनी, रिद्धी-सिद्धी कालोनी, आफिसर्स क्लब स्थित है। शहर के प्राईम लोकेशन में आवास प्राप्त करने का सुनहरा अवसर के लिए बुकिंग प्रारंभ है। प्रस्तावित 112 एलआईजी (जी-3) प्रकोष्ठ भवन निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए बनाया जा रहा है, जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए या 6 लाख रुपए से कम होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news