बिलासपुर

मितानिन ही स्वास्थ्य व्यवस्था की सबसे प्रथम पंक्ति-अमृता
24-Nov-2021 5:46 PM
मितानिन ही स्वास्थ्य व्यवस्था की सबसे प्रथम पंक्ति-अमृता

मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 24 नवंबर। 
मितानिन दिवस के अवसर पर कोटा नगर पंचायत के अंतर्गत कार्यरत सभी मितानिन बहनों को भारतीय जनता पार्टी कोटा मंडल के द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा नगर पंचायत के अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक उपस्थित रहीं।

उन्होंने कहा कि मितानिन ही स्वास्थ्य व्यवस्था की सबसे प्रथम पंक्ति इकाई होती हैं। उनके द्वारा ही आम जनों को सबसे पहले प्राथमिक सहायता प्रदान कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। मितानिन  ऐसी है, जो आधी रात को भी आपके सहायता के लिए खड़ी रहती है। इसको कोरोना काल में यह सारे लोग अपने घरों में दुबके हुए थे वह मितानिन ही थी, जो सिर्फ एक मास्का और सेनीटाइजर के सहारे पर डोर टू डोर जाकर कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करना पॉजिटिव हुए लोगों तक दवाई एवं उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना एवं अब वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना इनका कार्य हमेशा सराहनीय रहा है आज उनका सम्मान करते हुए हमें भी गौरव की अनुभूत हो रहा है और यह पहला अवसर हमारे कोटा नगर पंचायत का है कि हमें इन मितानिन बहनोंका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर भाजापा के जिला  महामंत्री मोहित जयसवाल मंडल अध्यक्ष कोटा महाराज सिंह नायक वेंकट अग्रवाल ने संबोधन किया मंच का संचालन सुलेश पांडेय के द्वारा को गया। इस अवसर पर उषा गोस्वामी पार्षद लीना सिंह गांगिया बाई अमरनाथ साहू पार्षद लखन लाल साहू पार्षद बाबा गोस्वामी टीकाराम साहू कीर्ति पुरी गोस्वामी संपत सिंह रामकुमार अग्रवाल उत्तम प्रजापति मोहन कोरी गोविंद साहू राजू साहूरेवती रमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news