बलौदा बाजार

ग्रामीण इलाके के युवाओं ने ली बजरंगदल की सदस्यता
24-Nov-2021 6:20 PM
  ग्रामीण इलाके के युवाओं ने ली बजरंगदल की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 नवंबर। बलौदाबाजार के हिरमी सीमेंट संयंत्र से लगे ग्राम मोहरा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी), प्रांत सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा एवं पूर्व बजरंगदल जिला सहसंयोजक वासुदेव ठाकुर का बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा ढोल नगाड़े, आतिशबाजी एवं जय श्रीराम के जयघोष के साथ प्रथम ग्राम आगमन पर स्वागत किया। साथ ही बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यालय का उद्घाटन भी जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी द्वारा फीता काटकर मंत्रोच्चार के साथ किया गया। ग्राम मोहरा के उपसरपंच राजेश वर्मा की अगुवाई में बजरंगदल की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला इकाई द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया गया, साथ ही नवदायित्व ग्रहण करने वाले समस्त पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के मूलमंत्र सेवा, सुरक्षा और संस्कार का पालन करते हुए सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और समाज एवं राष्ट्र रक्षा की शपथ ली।

ग्राम संयोजक भूषण वर्मा, सहसंयोजक रजत धुरंधर, अखाड़ा प्रमुख वीरू साहू,गौ रक्षा धीरज वर्मा, सत्संग प्रमुख ऋषभ वर्मा, साप्ताहिक मिलन अभिषेक वर्मा, विद्यार्थी एवं सह विद्यार्थी आदित्य एवं दिपेश वर्मा नियुक्त किए गए।कार्यकारिणी में बादल वर्मा, दुर्गेश वर्मा, साहिल धीवर, प्रहलाद यादव, हर्ष सरसिहा, अंकित वर्मा, सागर वर्मा, चंद्रू धीवर, यशवंत वर्मा, संदीप वर्मा, कुणाल धीवर, मनीष वर्मा, राहुल वर्मा, हिमांशु सरसिहा सम्मिलित हुए। उक्त अवसर पर गांव के सरपंच मंतोष कुमार पाठक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news