सूरजपुर

रस्साकसी में कन्या विद्यालय भैयाथान ने मारी बाजी
24-Nov-2021 6:22 PM
रस्साकसी में कन्या विद्यालय भैयाथान ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 24 नवंबर। विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत समौली स्टेडियम में एक दिवसीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल व युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में 12 संकुल अंतर्गत हाई स्कूल के बालिकाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी आने वाले दिनों में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद आयोजन में भाग लेंगे।

इस खेल कूद प्रतियोगिता में हाई स्कूल अंतर्गत 12 संकुल के बालिकाओं ने भाग लिया। जिसके तहत 100 मीटर दौड़ में प्रथम विजेता,राधा कुमारी,द्वितीय सुनीता पैकरा,200 मीटर प्रथम विजेता निमता राजवाड़े,द्वितीय छाया पैकरा,400 मीटर प्रथम बेबी,द्वितीय मनेस्वरी 800 मीटर अनिता राजवाड़े,द्वितीय लालमनी राजवाड़े, गोला फेक प्रथम छाया पैकरा,द्वितीय मनेस्वरी,भाला फेक छाया पैकरा,द्वितीय सरिता राजवाड़े, रिले रैम प्रथम बबिता राजवाड़े,राजकुमारी पैकरा,व्हीलबाल में प्रथम कन्या भटगांव की टीम, द्वितीय कन्या भैयाथान की टीम, कबड्डी में विजेता उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान की टीम व द्वितीय में उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी की टीम ,रस्साकसी में प्रथम शासकीय उच्चत्तर कन्या विद्यालय भैयाथान की टीम व द्वितीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा का की टीम ,फुटबॉल में प्रथम कस्तूरबा भैयाथान की टीम व द्वितीय कन्या भैयाथान की टीम,ऊची कूद में प्रथम राजपति व द्वितीय शुशीला रही।विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी व सील्ड देकर उनका सम्मान किया गया।

इस प्रतियोगिता के दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,नूर आलम,संतोष सारथी,दुर्गा सारथी,आशीष प्रताप सिंह,अभय प्रताप सिंह,लालजी राजवाड़े,गनपत पाटिल,नीरज सिंह,जनपद सीईओ रामदयाल साहू,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी,एसडीओ राजेश कुजूर,बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे,घनश्याम सिंह,दिनेश देवांगन, कार्यक्रम का संचालन अभय वर्मा व गरिमा शर्मा ने किया व खेल का संचालन राम यादव,मिना राजवाड़े ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news