राजनांदगांव

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
24-Nov-2021 6:24 PM
संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 नवंबर। स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम जंगलपुर में किया गया।  इसमें 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

शासकीय स्तर माध्यमिक शाला जंगलपुर के मैदान में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में युवा ग्रामीण खिलाडिय़ों ने कबड्डी और रस्साकसी प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जंगलपुर संकुल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जंगलपुर, रामपुर, कोटरासरार, मोह_ा, च.टोलागांव एवं बनभेड़ी के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।  पुरूष कबड्डी में ग्राम पंचायत कोटरासरार,महिला कबड्डी में रामपुर ग्राम पंचायत, पुरूष रस्साकसी में ग्राम पंचायत जंगलपुर तथा महिला रस्साकसी में ग्राम पंचायत जंगलपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमे अगले दौर की प्रतियोगिता में जंगलपुर संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजयी टीमों एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीमों तथा प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं को शहीद पूर्णानंद साहू की स्मृति में लक्ष्मण साहू द्वारा प्रदत कप एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। जबकि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार क्रमश: शोभांजली आमोद श्रीवास्तव प्राचार्य एवं संकुल क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों की ओर से दिया गया।

पुरस्कार वितरण अवसर पर इंदु चुनेश्वर साहू, मनीष साहू, घनश्याम साहू, जीवन साहू, लक्ष्मण साहू, चंदूलाल साहू, पूनाराम यादव, एसके साकरे, रूपसिंह साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news