जशपुर

मितानिन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम, मितानिनों को श्रीफल और साड़ी भेंट
24-Nov-2021 6:24 PM
 मितानिन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम, मितानिनों को श्रीफल और साड़ी भेंट

पत्थलगांव, 24 नवंबर। मंगलवार को ग्राम पंचायत पाकरगाँव में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम सरपंच सचिव ने करवाएं, जैसे मटका फोड़ , रस्सी दौड़, चॉकलेट तोड़, इस तरह के गाँव मे कार्यक्रम होने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।

खेल कूद समेत अन्य कार्यक्रम के बाद मितानिनों को श्रीफल के साथ साड़ी देकर सरपंच धनमती प्रधान ने मितानिन दिवस मनाया।े सरपँच धनमती प्रधान ने कहा कि इन मितानिन बहनों का गाँव में महत्वपूर्ण कार्य रहता है।  जिसे सभी मितानिन बहनें बखूबी समझते हुए कार्य करती हैं। सभी बहनें अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर ग्राम के लिए अपनी सहभगिता निभाती हैं। आज मितानिन दिवस है। सभी मितानिन बहनों  को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनके किये गए कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news