रायगढ़

अवैध धान के आवक पर रोक लगाने सहित कई मुद्दे पर चर्चा
24-Nov-2021 6:43 PM
अवैध धान के आवक पर रोक लगाने सहित कई मुद्दे पर चर्चा

एसडीएम व एसडीओपी ने थाना प्रभारियों, तहसीलदार के साथ कानून व्यवस्था पर की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
जनपद पंचायत भवन धरमजयगढ़ में आज एसडीएम धरमजयगढ़ सम्बित मिश्रा द्वारा समय सीमा बैठक में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में एसडीओपी धरमजयगढ़  दीपक मिश्रा, तहसीलदार धरमजयगढ़ उमेश बाज एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़, कापू व चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपस्थित थे। इस दौरान अगामी धान खरीदी को लेकर खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्था, अवैध धान की आवक रोकने धान कोचियों पर कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई गई है ।

बैठक में राजनीतिक या सामाजिक दलों द्वारा बगैर अनुमति प्राप्त कर रैलियां, जुलूस निकालने पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। एसडीओपी धरमजगढ़ दीपक मिश्रा बताया कि कोई भी दल, संगठन प्रमुख थाने में सूचना देकर उसे ही अनुमति मानकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे ऐसे कार्यक्रमों में यातायात बाधित होने के साथ ही कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं । बैठक में तय किया गया कि किसी भी प्रकार के आयोजन, रैलियों की अनुमति संबंधी पावती थाना, चौंकियों से नहीं दी जावेगी। आयोजक प्रमुख को एसडीएम अथवा तहसीलदार के कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर थाने में सूचना देना होगा, थाने से संबंधित कार्यालय को अभिमत दिया जावेगा। बैठक में आपसी सामंजस्य बनाकर जनता के सुविधाओं व सुरक्षा पर कार्य करने को लेकर चर्चा की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news