सरगुजा

निजी स्कूल प्रबंधन वार्षिक समस्त मदों की फीस जमा करने डाल रही है दबाव
24-Nov-2021 8:21 PM
निजी स्कूल प्रबंधन वार्षिक समस्त मदों की फीस जमा करने डाल रही है दबाव

  अभिभावक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन  

डीईओ ने दिया आश्वासन, एनुअल फीस जमा नहीं करना पड़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,24 नवम्बर।
निजी स्कूल प्रबंधन के द्वारा एनुअल फीस जमा कराने के नाम पर मोटी रकम जमा कराए जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। एनुअल फीस जमा नहीं करने के एवज में 10वीं और 12वीं के बच्चों को प्रवेश पत्र प्रदान नहीं किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पहले पूरी फीस जमा कराएं और फिर नोड्यूज बना कर लाए हैं, तभी प्रवेश पत्र जारी होगा। इसे लेकर बुधवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष नीलेश सिंह के साथ-साथ कई अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके द्वारा सभी निजी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने अभिभावकों को यह यकीन दिलाया कि सभी बच्चों को प्रवेश पत्र मिलेगा और उन्हें एनुअल फीस जमा नहीं करना पड़ेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि नगर के लगभग बड़े निजी स्कूल प्रबंधन के द्वारा वार्षिक समस्त मदों की फीस जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। कोरोना काल को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा सिर्फ ट्यूशन फीस लिए जाने का आदेश जारी किया गया था, परंतु सारे आदेशों और निर्देशों की अवहेलना करते हुए निजी स्कूल प्रबंधन एक बार फिर अपनी मनमानी पर उतारू हो गया है हर रोज स्कूल प्रबंधन के द्वारा दबाव देने और स्कूल का चक्कर काटते काटते अभिभावक भी परेशान हो चुके हैं।

अभिभावकों की इस परेशानी और स्थिति को देखते हुए बच्चों का अध्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

..तो उतरेंगे सडक़ पर
अभिभावक संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने कहा कि निजी स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश जारी किया जाए। इसके बावजूद अगर स्कूल प्रबंधन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ता है तो मजबूर होकर हमें सभी अभिभावकों के साथ सडक़ पर उतरना पड़ेगा।

जारी किया गया है समस्त स्कूलों को पत्र- डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने अभिभावकों को कहा कि उनके द्वारा सभी निजी स्कूल प्रबंधन को पत्र जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि सभी बच्चों को प्रवेश पत्र मिल जाएगा उन्हें एनुअल फीस जमा करने की जरूरत नहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news