सरगुजा

पुरानी रंजिश के चलते हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
24-Nov-2021 8:22 PM
पुरानी रंजिश के चलते हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,24 नवंबर। लखनपुर के अखरा टिकरापारा में एक सप्ताह पूर्व हुए युवक के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसके गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिशवश की थी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी युवक गांव से गायब था और सूरजपुर में रह रहा था। पुलिस को इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सूरजपुर में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने युवक को आज गिरफ्तार कर लिया।

आज सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि लहपटरा अखरा टिकरापारा निवासी अजय कुमार राजवाड़े की लाश 17 नवंबर को रक्त रंजित हालत में मिली थी। उसके कान, नाक के पास से खून से निकल कर जमीन में फैला हुआ था। शव की स्थिति को देख पुलिस इसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना मान रही थी।

मामले में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना लखनपुर तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि गांव का ही सत्यनारायण राजवाड़े उर्फ सुदूर राजवाड़े घटना दिनांक के बाद से गांव से बाहर होना पता चला। यह भी पता चला कि पूर्व में दोनों का आपसी रंजिश विवाद चल रहा था। लगातार पतासाजी के बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सूरजपुर में घूम रहा है।

सूचना मिलने पर तत्काल थाना से टीम घटित करा सूरजपुर पहुंचकर घेराबंदी कर संदेही को पकड़ कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को घटना घटित करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डण्डा को जब्त किया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरी. संदीप कौशिक, सउनि अरुण गुप्ता, प्र0आर0 शिवशंकर राम, अनिल कामरे, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, राकेश यादव, तेजराम भगत, अमरेश दास, ज्ञानचंद, गब्बर इन्द प्रताप सिंह जानकी प्रसाद राजवाडे सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news