बस्तर

वर्किंग वुमेन ट्रांजिस्ट हॉस्टल के गृह प्रवेश में पहुंचे सीएम
24-Nov-2021 9:26 PM
वर्किंग वुमेन ट्रांजिस्ट हॉस्टल के गृह प्रवेश में पहुंचे सीएम

महिलाओं को कक्षों की सौंपी चाबियां, कामकाजी महिलाओं ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान धरमपुरा-01 में नवनिर्मित इंद्रावती ’वर्किंग वुमेन ट्रांजिस्ट हॉस्टल’ के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं को उनके कक्षों की चाबियां सौंपी। उन्होंने यहां गृह प्रवेश करने वाले हितग्राहियों को चाबी सौंपते हुए सुरक्षित वातावरण में आवास की सुविधा पाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हितग्राहियों के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में भी जानकारी ली। बातचीत के दौरान हितग्राहियों ने अत्यंत अल्प किराए में सर्वसुविधायुक्त यह सुरक्षित आवास प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

लगभग 6 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से निर्मित यह हॉस्टल 100 सीटर जो दूरस्थ क्षेत्रों से यहां आने वाली कामकाजी महिलाओं को एक सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवास उपलब्ध किया गया है। कार्यक्रम में हॉस्टल में निवासरत् युवतियों से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
 
उत्तराखंड की ऋ चा साहू, दिल्ली की जया और कोलकाता की आत्रेयी ने बताया कि वे लोग एनजीओ में कार्यरत् हैं, यहां पर कुछ दिनों से निवास कर रहे हैं। इन युवतियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व में यहां पर आकर आवास ढूंढना एक बड़ी समस्या थी, साथ ही किराये के घर मिलने पर भी कुछ न कुछ समस्याएं आती रही हैं। परन्तु अब इस हॉस्टल का निर्माण सभी कामकाजी महिलाओं के लिए एक वरदान है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी और  संतराम नेताम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप, विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, ननि सभापति कविता साहू, कमिश्नर  जीआर चुरेंद्र, आईजी बस्तर  सुन्दरराज पी., कलेक्टर  रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र मीणा सहित गणमान्यजन प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news