राजनांदगांव

हेलियन पत्रिका में नांदगांव के युवा वैज्ञानिक तन्मय को मिला स्थान
25-Nov-2021 12:07 PM
हेलियन पत्रिका में नांदगांव के युवा वैज्ञानिक तन्मय को मिला स्थान

आविष्कार व शोध का पत्रिका करती है प्रकाशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
दुनिया के चुनिंदा वैज्ञानिकों के अविष्कारको प्रकाशित करने वाले हेलियन  (द सेल, यूएसए)ने नगर के युवा वैज्ञानिक तन्मय भट्टड के शोध को अपने पत्रिका में भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है। आईसीटी मुम्बई से एम. टेक व बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में किए तन्मय भट्टड़ द्वारा समुद्री काई (यूगलेना) से पाचन तंत्र (प्रोबायोटिक) को उन्नत करने वाले शोध को यूएएस गोवरमेंट (पीयूबीएमईडी.जीओवी) ने रिपब्लिश किया है। तन्मय की यह उपलब्धि नगर ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए गौरव है। समाजसेवी सतीश भट्टड़ के पुत्र तन्मय  ने इससे पूर्व जेएनयू द्वारा आयोजित जेएनयू सीईईबी में ऑल इंडिया में प्रथम के साथ ही पीएचडी के लिए सेंट्रल गोवरमेंट द्वारा आयोजित डीबीटी बीईटी व गेट  जैसी परीक्षाओं में अच्छे रेंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नगर का गौरव बढ़ाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news