दुर्ग

वोरा के प्रयास से शिक्षा के लिए शहर को मिले 2.14 करोड़
25-Nov-2021 5:57 PM
वोरा के प्रयास से शिक्षा के लिए शहर को मिले 2.14 करोड़

दुर्ग, 25 नवंबर।  विधायक अरुण वोरा की पहल पर दुर्ग शहरी क्षेत्र में प्राथमिक, हाई, हायर सेकेंडरी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छात्रों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में शिक्षा देने अधोसंरचना विकास एवं संधारण के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए खेल सामग्री एवं छात्रावासों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 2 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत 1।5 करोड़ से जेआरडी मल्टीपर्पस स्कूल का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन किया जाएगा। शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बघेरा में लंबे समय से जर्जर भवन में खतरे के बीच छात्रों के अध्ययन करने की शिकायत आ रही थी जिसके लिए विशेष रूप से वोरा की अनुशंसा पर मर मत के लिए 7 लाख एवं नवीन कक्ष निर्माण के लिए 8 लाख, सरदार पटेल स्कूल वार्ड 31 एवं महात्मा गांधी स्कूल वार्ड 30 के संधारण हेतु 5-5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित प्राथमिक शालाओं एवं आंगनबाडिय़ों के संधारण के लिए कुल 21 लाख की स्वीकृति दी गई है। श्री वोरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही शिक्षित समाज को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शिक्षा की दिशा में अतुलनीय कार्य किए जा रहे हैं। शहर के सबसे बड़े स्कूल का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन होने का लाभ पूरे शहर के छात्रो को प्राप्त होगा। साथ ही जर्जर हो चुके स्कूल भवनों के संधारण से बच्चों को पढऩे के लिए सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि शहर की आबादी एवं आत्मानंद स्कूलों में दाखिले के प्रति बच्चों एवं पालकों के उत्साह को देखते हुए पटरी पार एवं बोरसी क्षेत्र में दो और उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए मु यमंत्री से आग्रह किया गया है। जिसे जल्द से जल्द स्वीकृत करवाने का प्रयास किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news