सरगुजा

भाजयुमो ने पेट्रोल में 78 पैसे व डीजल में 1.44 पैसे कम के विरोध में बांटा लॉलीपॉप
25-Nov-2021 6:37 PM
भाजयुमो ने पेट्रोल में 78 पैसे व डीजल में 1.44 पैसे कम के विरोध में बांटा लॉलीपॉप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 नवम्बर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल में 78पैसे एवं डीजल में 1.44 पैसे कम किए जाने और जनता के साथ किए गए अभद्र मजाक को लेकर विरोध जताते हुए आज अंबिकापुर के अंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालने आए हुए लोग को लॉलीपॉप बांटकर इस छलावे का विरोध किया गया।

इस दौरान भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दीपावली के दिन पेट्रोल में 5 रुपए तथा डीजल पर 10 रुपए वैट कम करने की घोषणा की थी, जिसके बाद विभिन्न राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम कर जनता को महंगाई से राहत दिलायी, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल में 78 पैसे एवं डीजल में 1.44 पैसे घटा कर 1000 करोड़ राजस्व का नुकसान दिखाते हुए जनता को छलने का काम किया है। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर 25 प्रतिशत टैक्स के साथ अतिरिक्त 2 प्रतिशत सेंस वसूला जा रहा हैं। सरकार द्वारा लिए जा रहे अधिक टैक्स तथा सेंस की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य राज्यो की तुलना छत्तीसगढ़ में कही अधिक हैं जिसकी मार जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसके विरोध में हमने आज इस अभद्र मजाक और जनता को दिए गए लालीपाप के विरोध में आज पेट्रोल भरवाने आए लोगो के बीच लॉलीपॉप बाटा है ।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत उरांव, जिला महामंत्री संजीव वर्मा,अंशुल श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष शानू कश्यप, वीर सोनी,हर्ष जायसवाल, अनुराग शुक्ला, गोलू यादव, अनीश सिंह, विनाल गुप्ता, श्रीधर केसरी, सूरज मंडल, दिव्यांशु केशरी, अनिरुद्ध मिश्रा,नगर अध्यक्ष निशांत सिंह, नगर महामंत्री दीपक यादव, गायक रजक, सौरभ मिश्रा ,मनीष दुबे, अभिजीत पांडे, अभिषेक तिवारी, दीपेश सिंह, दीपू पांडे, विशाल सिंह, हिमांशु सिंह, रोनी मिश्रा, परमेश मिश्रा,सोनू तिवारी, मनीष सिंह एवं अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news