दुर्ग

गरीब हो रहे और गरीब पर केन्द्र सरकार को चिंता नहीं
25-Nov-2021 6:48 PM
गरीब हो रहे और गरीब पर केन्द्र सरकार को चिंता नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 नवंबर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों की जनजागरण पदयात्रा जारी है। कांग्रेसियों का कहना है कि भारत के इतिहास में यह पहली सरकार है जिनके कार्यकाल में डीजल पेट्रोल के दाम दहाई से बढकर तिहाई यानि तीन अंको तक पहुंच चुकी है। केन्द्र में भाजपा की सरकार के आने के बाद गरीब और गरीबी की ओर धंसता जा रहा है, जिसकी चिंता सरकार को नहीं है।

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के व्दारा केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों एवं बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद,जोन प्रभारी राजकुमार नारायणी की अगुवाई में कांग्रेस का जन जागरण के आठवें दिन वार्ड क्रं.- 37 आजाद वार्ड नाका चौक से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई जो वार्ड के गली, मोहल्ले से होते हुए चौक चौराहों में नुक्कड सभा लेते हुए संतोषी दरबार मंदिर के पास सम्पन्न हुई ।

अभियान में आम जनता को अवगत कराया गया की केन्द्र की भाजपा सरकार बनाने के लिए पहले कही थी की सौ दिन में मंहगाई कम कर देंगे और भाजपा सत्ता में आई तो पेट्रोल डीजल 35-40 रूपए कर देंगे, गैस का दाम कम हो जायेगा। सरकार बनते यह सब उल्टा हो गया महंगाई बढ गया, पेट्रोल डीजल 100 के पार और सिलेण्डर का दाम बढ गया। जब तक केन्द्र में भाजपा की सरकार बने रहेगी तब तक आम जनता महंगाई के बोझ से कुचलता ही रहेगा ।

पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, एमआईसी मेंबर भोला महोबिया, वार्ड पार्षद श्रद्धा सोनी, अलख नवरंग, राजेश वाडयलकर, कल्याण सिंह ठाकुर,रामरतन जलतारे,पाशी अली, अशोक मेहरा, लक्की नागेश, लीना दुबे, राजेश्वरी साहू, विजय सिन्हा, गणेश सोनी, आदित्य नारंग, संदीप बख्शी, राकेश दुबे,रतन निषाद, अबरार पुंवार, सुखिया यादव,राकेश सिन्हा सहित भारी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news