दन्तेवाड़ा

धान खरीदी केन्द्र में किसानों को न हो असुविधा-कलेक्टर
25-Nov-2021 6:51 PM
धान खरीदी केन्द्र में किसानों को न हो असुविधा-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 नवम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को जिले के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बालूद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने को कहा। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में मापक यंत्र, वजन मशीन, बारदानें की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। उन्होंने पारदर्शिता के साथ तथा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर खरीदी करने के निर्देश दिए। खरीदी केंद्र में बारदाना भंडारण कक्ष में साफ-सफाई रखने को कहा। आगामी 1 दिसम्बर से धान खरीदी शुरू हो रही है इसके लिए किसी भी किसान को धान खरीदी केंद्र में आने के पश्चात किसी भी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने को कहा। खेतों का अवलोकन करते हुए किसानों से मुलाकात कर पिछले दिनों वर्षा से उनके फसल पर जो प्रभाव पड़ा है। उसके बारे में चर्चा की। सबंधित अधिकारियों को उन्हें किट प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, तहसीलदार यशोदा केतारप प्रमुख रूप से मौजूद थे

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news