जशपुर

पत्थलगांव रेंज में पहुंचेहाथी, वन विभाग की टीम डटी रही रात भर गांव में
25-Nov-2021 7:28 PM
पत्थलगांव रेंज में पहुंचेहाथी, वन विभाग की टीम डटी रही रात भर गांव में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 25 नवंबर।
सीतापुर रेंज से हाथी दल मंगलवार की रात को पत्थलगांव रेंज के ग्राम बालाझार की तरफ पहुंच गया, जिसमें कुछ  घरों को हाथियों ने नुकसान पहुँचाया और घरों के अंदर रखे बर्तनों को भी तोड़ दिया

कक्ष क्रमांक  चिमटापानी कूड़ापानी मे कूड़ापानी में बालाझर, चोरपानी, नागरपखना, कूड़ापानी, चिमटापानी, करियामाटी में हाथियो के पहुँचने से लोगों में डर का माहौल रहा, वहीं पत्थलगांव फारेस्ट के एसडीओ सुरेश गुप्ता रेंजर कमला प्रसाद यादव अपनी टीम के साथ गाँवों मे डटे रहकर गाँव वालों को समझाते हुए हाथियों से दूर रहने के साथ ही सुरक्षा के उपाय करने में लगे रहे ।

पत्थलगांव फारेस्ट एसडीओ सुरेश गुप्ता ने बताया कि अचानक हाथी के पहुँचने से कुछ घरों को तोड़ दिया है। हमारे द्वारा तोड़े गए मकानों के मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। हाथियों का  दल सीतापुर रेंज परिसर से ढोंढागांव , बालाझर,करियामाटी ,तमता,पंडरीपानी होते हुए लुड़ेग की ओर जाने की संभावना है। बालाझर से कूड़ापानी ,मौहादरहा, जमजूनवानी, होते हुए सुखरापारा परिसर की ओर भी जा सकता है।इन हाथियो के जाने वाले गाँव की तरफ जो सम्भावना है। उन्हें अलर्ट कर बालाझर एवं आसपास के अन्य ग्रामों  में प्रचार प्रसार किया गया है।

वन विभाग की टीम आसपास की गाँव को अलर्ट करते हुए लगी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news