जशपुर

लवाकेरा-तपकरा-कुनकुरी सडक़ मार्ग का भूमिपूजन
25-Nov-2021 7:34 PM
लवाकेरा-तपकरा-कुनकुरी सडक़ मार्ग का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 25 नवंबर।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा को जोडऩे वाली बहुप्रतीक्षित मुख्य सडक़ कुनकुरी-तपकरा-लवाकेरा का विधायक यूडी  मिंज के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन हुआ। इस सडक़ मार्ग की लंबाई 40.6 किलो मीटर है।

लवाकेरा कुनकुरी मार्ग का इस मार्ग में प्रतिदिन हजारों गाडिय़ों का गुजरना होता है जिससे सडक़ किनारे रहने वाले को वाहनों के चलने से उड़ती धूल सहित स्वास सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए विधायक यू डी मिंज ने उच्च गुणवत्ता वाली सडक़ निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद पिछले बजट सत्र में 6183.45 लाख रुपये उक्त सडक़ के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया।

सडक़ के निर्माण में गुणवत्ता का निर्माण कम्पनी द्वारा रखा जाए, इसके लिए विधायक सडक़ निर्माण के रास्ते पडऩे वाले सभी ग्रामों के वासियों से अपील किया है कि आपके ग्राम से गुजरने वाली उक्त सडक़ में गुणवत्ता को खुद देखें ।अच्छी सडक़ बने इसके लिए आप सभी शासन प्रशासन को सहयोग दीजिये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय साय  अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु कुलदीप सदस्य ,जिला पंचायत जशपुर नवीना पैंकरा,सदस्य ,जिला पंचायत जशपुर ,नीतु जायसवाल सदस्य जनपद पंचायत फरसाबहार ,मनोज सागर यादव  जिलाध्यक्ष भा.रा. कां . जिला जशपुर, पिंटू यादव निरंजन ताम्रकार ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी फरसाबहार , मीणा देवी सरपंच  तपकरा उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news