बालोद

बिना नीति के काम कर रही कांग्रेस सरकार इसलिए लोगों का रुझान भाजपा की ओर
25-Nov-2021 8:09 PM
बिना नीति के काम कर रही कांग्रेस सरकार इसलिए लोगों का रुझान भाजपा की ओर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 नवंबर।
बालोद शहर के कबीर मंदिर में कल भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई जहां पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनों किए कार्यों की जानकारी दी गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में यहां बालोद में 61 धरने और अन्य चक्काजाम जैसे कार्य किए जा चुके हैं। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशीला साहू भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव,केदार गुप्ता दीपक ताराचंद साहू सहित आधा दर्जन पूर्व विधायक मौजूद रहे।
कृष्णकांत पवार ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही पार्टी के कार्यों की जानकारी प्रदेश एवं जिला प्रभारी को दी।

 जिला कार्यसमिति के बैठक के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया ह।ै सभी ने प्रदेश महामंत्री किरण देव एवं पूर्व मंत्री रमशीला साहू और प्रदेश स्तर के नेताओं के समक्ष भाजपा प्रवेश किया है। इस दौरान किरण देव ने कहा कि यहां पर भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर सभी ने भाजपा में प्रवेश किया है और यहां पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को सभी देख रहे हैं, यही कारण है कि जिले का भाजपा परिवार आज बढऩे लगा है।

किरण सिंह देव ने बूथ स्तर पर मेहनत करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सभी को एक्टिव रहने की बात कही उन्होंने दो टूक कहा कि सोशल मीडिया में जो लोग पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं। इन पर संगठन की नजर है। उन्होंने कहा कि यदि हमारा बूथ मजबूत रहेगा तो मंडल से लेकर जिले तक किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार बिना किसी नीति के कार्य कर रही है। इसी के परिणाम आज सैकड़ों कार्यकर्ता हमारी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।

बालोद जिला प्रभारी केदार गुप्ता ने यहां पर भाजपा शुरू से एक ही भाजपा है। यहां के कार्यकर्ताओं की निष्ठा ही पार्टी को आगे लेकर जाती है। यहां पर जो लोग नहीं आए हैं, उन्हें यह जानने की आवश्यकता है कि कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत है वहीं यहां से आम जनता के बीच चौक चौराहों में पार्टी की बातों को रखते हैं।

केदार गुप्ता ने कहा कि इन दिनों चिटफंड शब्द सुनाई दे रही है। यहां पर एक उदाहरण है कि यहां की सरकार चिटफंड जैसा काम कर रही है। बताइए इनकी अर्जी कहां लगाएं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशीला साहू ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की है। उन्होंने कहा कि यहां पर हमें बूथ स्तर तक कार्य करने की आवश्यकता है, तभी हम तीनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छा कार्य और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे बिना नीति के कार्य यहां की सरकार के क्षमता बताने के लिए काफी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news