सरगुजा

अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 5 बंदी, नगदी-ट्रक-मोबाइल जब्त
25-Nov-2021 8:09 PM
अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 5 बंदी, नगदी-ट्रक-मोबाइल जब्त

 

चोरी की गाडिय़ों को काटकर बेचते थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,25 नवंबर।
नगर के बिलासपुर मेन रोड टाटा मोटर्स के बगल से हाईवा चोरी के मामले में अंबिकापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस चोरी की घटना से अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। उनके पास से रुपए व चोरी में उपयोग किए गए एक ट्रक व सात मोबाइल को जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा गिरोह के सदस्यों के खाते को होल्ड करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह चोर गिरोह ट्रकों एवं हाईवा को शातिराना अंदाज में चोरी कर गाडिय़ों को काट-काटकर बेच देते थे।

गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कामले ने बताया कि विरेन्द्र कुमार सिंह उम्र 63 वर्ष निवासी केदारपुर पानी टंकी का हाईवा वाहन 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे बिलासपुर मेन रोड टाटा मोटर्स के बगल में पानी का छिडक़ाव कर ड्रायवर रामचन्द्र वाहन को खड़ी किया था। 29 अक्टूबर की प्रात: 7.30 बजे हाईवा के पास गया तो कोई अज्ञात चोर उक्त हाईवा ट्रक को चोरी करके ले गया था। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन पर एवं सायबर सेल के मदद से आस-पास के ईलाका को बारीकी से अध्ययन किया गया तथा सरगुजा, रायगढ़, पत्थलगांव, कुनकुरी, बिलासपुर, रायपुर, गुमला सिमडेगा धनबाद एवं पं. बंगाल से अम्बिकापुर तरफ आने वाले संदिग्धों को नजर में रखकर बारीकी से पतासाजी किया गया।

कुछ संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एक दूसरे का नाम लिंक जुडऩे से पूछताछ को और तेज करने पर आरोपी प्रताप सिंह (46) लुहसहरा पनुवा थाना सरहाली जिला तारन झारखण्ड एवं सुखजिंदर सिंह (42) स्थाई निवासी छालचेक थाना कलानौर गुरूदासपुर पंजाब द्वारा वाहन चोरी कर ले जाना बताया।

उक्त आरोपी को पूछने पर स्वयं के ट्रक के माध्यम से सरगुजा आकर सरगुजा में खड़ी हाईवा को चोरी कर ले जाना कबूल किये, बाद में पुन: पूछताछ करने पर बताये कि वाहन को अजय कुमार मिश्रा (55) लोयाबाद थाना लोयाबाद धनबाद झारखण्ड नाम व्यक्ति को डेढ़ से दो लाख रूपये में बेचना बताये। पुलिस पुन: सायबर सेल के मदद से अजय कुमार मिश्रा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मुझे प्रताप सिंह व सुखजिंदर सिंह वाहन को लाकर देते हैं, मैं उक्त चोरी के वाहन को खरीदकर बबलू प्रसाद (36) पानागढ़ रोनडिहा मोड थाना काक्सा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल व बिरझू साव (40) पानागढ़ रोनडिहा मोड थाना काक्सा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल को बेच देता था।

अजय कुमार मिश्रा से दो हजार नकदी जब्त कर चोरी के पैसा को रखे अपने एकाउंट में होल्ड कराने हेतु बैंक को पत्राचार किया गया है। पुन: पुलिस की मदद से बबलू प्रसाद (36) पानागढ़ रोनडीहा थाना काकसा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल व विरजु साव पानागढ़ रौनडीहा थाना काकसा जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल को दीगर राज्य जाकर पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ किया तो चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में कबाड गलाने वाला स्केब करने अन्यत्र दे देना स्वीकार किया तथा स्कैब कर बेचा हुआ पैसा बिरजू एवं बबलू से चालीस हजार रूपये नगदी जब्त किया गया।

उपरोक्त आरोपियों को तलब कर बारिकी से पृथक पृथक पूछताछ करने पर बताये कि अम्बिकापुर हाईवा चोरी के अलावा कुनकुरी, लैलूंगा, महाराष्ट्र जैसे जगहों पर हाईवा (ट्रक) को चोरी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों से 45700 रुपए नगद 1 ट्रक सीजी 075958, 7  मोबाईल, एवं अन्य दस्तावेज एवं सामग्री जब्त किया गया है। सभी अंतरराज्यीय चोर गिरोह अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

कार्रवाई में पुलिस टीम के सायबर प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उनि. ओ.पी. यादव, तत्कालीन चौकी प्रभारी अनिता आयाम वर्तमान चौकी प्रभारी विद्या भूषण भारद्वाज सउनि विजन सिंह, सिदियुस लकड़ा, परशुराम पैकरा, प्रआर विपिन तिवारी, प्रआर विवेक पाण्डेय, आर. अंशुल शर्मा, पवन कनौजिया, हरिनंदन सोरी, अरविन्द उपाध्याय, सुनील सोनवानी, अभिषेक, ईजहार अहमद सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news