बिलासपुर

कोटा में महिला खेलकूद स्पर्धा
25-Nov-2021 8:15 PM
कोटा में महिला खेलकूद स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 25 नवंबर।
राजस्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कल कोटा में विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने तीरंदाजी में हाथ आजमाया और बालिकाओं के साथ खेल का आनंद उठाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकास कार्यों के साथ-साथ खेलों के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
कोटा के शासकीय डी.के.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड कोटा के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की लगभग 100 छात्राएं भाग ले रही हंै। जिसमें कबड्डी, वॉली बाल, कुश्ती, तीरंदाजी आदि खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए विकासखण्ड स्तर पर यह प्रतियोगिता शुरू की गई है। जिसमें छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने सरकार की नीति के तहत हर स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सरकार द्वारा शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य, सडक़ एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मजदूर, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग सभी के लिए बेहतर कार्य किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी है।  इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को 67 अवार्ड प्राप्त हुए है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना कर सरकार ने उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा गरीब छात्रों तक पहुंचाई है। इन स्कूलों की गुणवत्ता को देखते हुए यहां प्रवेश के लिए होड़ मची है। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिलों में जो स्कूल नक्सली गतिविधियों के कारण बंद हो गए थे, सरकार ने उनको स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाकर उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था इन क्षेत्रों में की है।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के ,अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान ने की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  एस. के. प्रसाद एवं अन्य अधिकारी कोटा विकास खंड अधिकारी विजय ताडे जनपद सीईओ श्रीमती ललिता भगत विजय केशरवानी,  आदित्य दीक्षित, अरुण त्रिवेदी सुभाष अग्रवाल  कुलवंत सिंह ठाकुर, आनंद अग्रवाल कोरबा से आए हुए, विनोद अग्रवाल, नारायण अग्रवाल स्कूल की प्राचार्य डॉ. अनिता दुबे, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news