दुर्ग

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए बरखा, चंचल व कीर्ति का चयन
25-Nov-2021 8:20 PM
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए बरखा, चंचल व कीर्ति का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 नवंबर। 
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग द्वारा साइंस कॉलेज दुर्ग में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।

नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के सलाहकार व लाइफ कोच जितेंद्र सोनी ने बताया कि यह आयोजन गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के विषय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का प्रथम चरण है जिसमें जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दुर्ग ब्लॉक स्तर का प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम साइंस कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह बतौर मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं साइंस कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक थानसिंह वर्मा, शाउमावि कातरो उपप्राचार्य वी विजयलक्ष्मी, शाउमावि कोडिय़ा की व्याख्याता डॉ सरोज साहू जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में दुर्ग ब्लॉक के लगभग 40 प्रतिभागियों ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास के थीम पर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता प्रदर्शन किया। जिसमें बरखा सोनी ने प्रथम, चंचल साहू द्वितीय व कीर्ति गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। अतिथियों के माध्यम से सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में साइंस कॉलेज दुर्ग के टीचिंग स्टॉफ, नेयुके जिला सलाहकार जितेंद्र सोनी, नेयुके जिला सलाहकार एवं शौर्य युवा संगठन मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज, आनंद एजुकेशन सोसाइटी के प्रेमानन्द राव, दुर्ग ब्लॉक एनवाईवी यादवेंद्र साहू, दिलीप कुमार निषाद एवं वी पी आनंद राव का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news