गरियाबंद

संतोष को कर्मवीर सम्मान
25-Nov-2021 11:11 PM
संतोष को कर्मवीर सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 नवंबर।
चौबेबांधा के युवा कवि, साहित्यकार एवं लेखक संतोष कुमार सोनकर मंडल को उनके साहित्यिक योगदान एवं लगातार लेखन पर कीर्तिमान स्थापित करने के लिए कला परंपरा, कला बिरादरी भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा ऑनलाइन सम्मान समारोह आयोजित कर कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। मंगलवार की रात 8 बजे छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों एवं साहित्यकारों में सोनकर को यह सम्मान मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मा विभूषण एवं प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई थी। अध्यक्षता कला परंपरा कला बिरादरी संस्थान के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ डीपी देशमुख तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ आरएस बारले, राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी भाषा विज्ञान डॉ. चितरंजन कर, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग महिला स्नातकोत्तर कॉलेज रायपुर डॉ. सत्यभामा आडिल, राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी, प्रसिद्ध गीतकार रामेश्वर वैष्णव एवं जांजगीर चांपा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ देवधर महंत थे।  इनके सम्मानित होने से प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकम चंद सेन, हिंदी भारती के जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल देवदास, जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष तुलाराम साहू, राजिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष विष्णुराम जांगड़े, सोनकर समाज के प्रादेशिक महामंत्री चेतन सोनकर, सरपंच दुलीचंद आंडे, वरिष्ठ साहित्यकार तुकाराम कंसारी, शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर, गीतकार पुरुषोत्तम चक्रधारी, हास्य कवि गोकुल सेन, व्यंग्यकार संतोष सेन, कवि नूतन साहू आदि कवि, शुभचिंतकों एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि संतोष सोनकर विगत दो दशकों से लगातार साहित्य के ऊपर कलम चला रहे हैं। उनकी कविता कहानी एवं आलेख देशभर के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित एवं प्रसारित हो रही हैं। इन्हें राज्य स्तरीय अवार्ड हमर चिन्हारी 2017 में मिल चुका है। इनके अलावा ढेरों सम्मान एवं पुरस्कार के साथ ही आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के साथ ही देशभर के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लगातार लेखनी के बदौलत अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news