कोरिया

सपा-बसपा भी आई चुनाव बहिष्कार के समर्थन में
26-Nov-2021 4:54 PM
सपा-बसपा भी आई चुनाव बहिष्कार के समर्थन में

27 नवंबर से शुरू होगा नामांकन, 6 दिसंबर को नाम वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 26 नवम्बर।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कोरिया बचाव मंच का समर्थन करते हुए जहां पूर्व में जिले का गलत परिसीमन को लेकर नाराज होकर आयोजित बैठक में कांग्रेस भाजपा गोगपा के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में ही यह सार्वजनिक तौर पर  नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की गयी थी। इसके बाद अब बसपा व सपा के पदाधिकारियों ने भी जनता के समर्थन में नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की लिखित समर्थन दिया है।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका में होने वाले नगरीय चुनाव में चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद कई और दल अब समर्थन में आगे आ रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बाद बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने खडग़वां जनपद के लोग कोरिया जिले में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन जनभावनाओं के विपरीत सरकार द्वारा नये जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शामिल कर अधिसूचना जारी की गयी। वहीं खडग़वां को लेकर कोरिया बचाव मंच द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है जिसका बसपा समर्थन करती है और शिवपुर चरचा तथा बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव का बसपा भी बहिष्कार करती है।

उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर बसपा अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा। इसी तरह समाजवाटी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश यादव ने कोरिया बचाव मंच का सपा पूरी तरह से समर्थन करता है और कोरिया जिले के विभाजन के पश्चत गलत परिसीमन के विरोध में सपा भी नगर पालिका बैकुंठपुर तथा नगर पालिका शिवपुर चरचा में होने वाले चुनाव का बहिष्कार करते है। सपा दोनों ही नगरीय निकाय में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इस तरह अब सभी प्रमुख राजनीतिक दलो के पदाधिकारियों के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव का जिले का गलत परिसीमन केा लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर चुके है। लेकिन अपने घोषणा पर कितने खरे उतरते है यह तो नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही पता चल सकेगा।

पैनल कर रहे है तैयार
एक ओर बहिष्कार को हर कहीं बात हो रही है जबकि दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां वार्ड वार चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर रही है।
सूत्रों की माने में भाजपा और कांग्रेस दोनों की दल प्रत्याशियों के 3-3 नामों के पैनल तैयार कर लिए हंै। ऐसे में कोरिया बचाओ मंच का दोनों नगरीय निकाय के चुनाव का बहिष्कार पर किए अपने वादे को तोडऩे राजनीतिक दल कोई न कोई बहाना बनाने की जुगत में भी लगे हुए हंै।

27 से नामांकन प्रक्रिया शुरू
नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्र्रम के तहत 27 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दिन से नामांकन भरने शुरू हो जाएगा। इसमें ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरा जाएगा, ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकाल कर जमा करना होगा। फार्म के साथ 3 फोटो, शपथ पत्र, नगर पालिका का एनओसी, उम्मीदवार उसी नगर पालिका का निवासी होना चाहिए वो नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है, उन्हें एक प्रस्तावक जिस वार्ड से चुनाव लडने चाहते है लाना होगा, इसके अलावा बैलेट पेपर में क्या नाम रहेगा उसके लिए भी एक फार्म भरना होगा। इस तरह और भी कई औपचारिकता पूरी करना होगा।

3 दिसंबर तक नामांकन होगा, 6 दिसंबर को नाम वापसी और फिर 20 को मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम सामने आएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news