रायगढ़

मोबाइल दुकान में की थी चोरी, 2 बंदी
26-Nov-2021 4:56 PM
मोबाइल दुकान में की थी चोरी, 2 बंदी

दो लाख के मोबाईल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर।
नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ योगेश कुमार पटेल ने गुरूवार को अपने कार्यालय में थाना पूंजीपथरा अंतर्गत 21-22 नवंबर की रात मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो लाख के मोबाइल जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि संजयनगर रायगढ़ में रहने वाले अंकित अग्रवाल द्वारा थाना पूंजीपथरा में 22 नवंबर को उसके गेरवानी स्थित अंकित सेलकाम मोबाईल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 21 नवंबर को उसके पिताजी बिजेन्द्र अग्रवाल दुकान आये थे और रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंदकर घर आ गया था। दूसरे 22 नवंबर को करीब 9 बजे दुकान खोलने गेरवानी गया तो देखा कि मोबाईल दुकान का सटर का साईड लाक और सटर में लगा 2 ताला वहीं टूटा पड़ा था। दुकान अंदर आकर देखा तो 15 मोबाईल नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। नकबजनी की घटना पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457,380,34 के तहत अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अज्ञात आरोपियों के हुलिये से क्षेत्र में मुखबिर लगाकर पतासाजी किया गया, साथ ही साइबर सेल की टीम द्वारा नये मोबाइलों के आईएमईआई नम्बर को ट्रेस में रखा गया था।

इसी दरम्यान गुरूवार को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पूंजीपथरा को स्थानीय प्लांट में काम करने वाले करन यादव, दुबे सिंह चौहान और अनिल विश्वकर्मा को चोरी में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया। जिस पर पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी करन कुमार यादव (20) विजयनगर गेरवानी थाना पूंजीपथरा, दुबे सिंह चौहान (26) हीरापुर थाना लैलूंगा , अनिल विश्वकर्मा (19) तिलडेगा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. एवं अन्य दो विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देना बताये जिनके निशानदेही पर चोरी की सारी सम्पत्ति 15 नये विभिन्न मॉडल के मोबाइल कीमती 2,07,609 रूपये एवं लोहे का रॉड बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news