सरगुजा

ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियाद को मजबूत बनाने कर रहे काम-अग्रहरि
26-Nov-2021 5:29 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियाद को मजबूत बनाने कर रहे काम-अग्रहरि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 नवंबर
। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा राजीव भवन में जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कांग्रेस सेवादल सहित महिला कांग्रेस सेवादल एवं यंग ब्रिगेड सेवादल पदाधिकारी उपस्थित थे।

 बैठक में ग्राम पंचायत स्तर तक सेवा मंडल, बाल सेवादल एवं संस्कार केंद्रों के गठन पर प्रस्ताव पारित किया गया । जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष/मुख्य संघटक शिव प्रसाद अग्रहरि ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियाद को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।

श्री अग्रहरि ने कांग्रेस सेवादल के समस्त स्वयं सेवकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अनुशासन हमारे जीवन का अंग है, कोई भी समाज या देश की  महानता अनुशासन पर केंद्रित रहती है, इसलिए अनुशासित एवं सुनियोजित सेवा कार्य हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, शिक्षा के गुणात्मक नवाचार में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के साथ राजीव गांधी आश्रय योजना,बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्यों के साथ पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास जैसी मूलभूत योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, द्वय महामंत्री आरिफ खान, अमन सिंह,ओ पी गुप्ता, मिथुन नामदेव, महिला कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष एफ किस्पोट्टा, जिला यंग ब्रिगेड संयोजक एमडी साकिब, सागर, किरण बारी, पुष्पा, पूजा, बिग्नी बाई, रीता , कमला मरकम, विमला सिंह  सहित कांग्रेस सेवादल के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news