दुर्ग

दुर्ग की पुरूष हॉकी टीम को कुलपति ने किया बिलासपुर रवाना
26-Nov-2021 6:02 PM
दुर्ग की पुरूष हॉकी टीम को कुलपति ने किया बिलासपुर रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की पुरूष हॉकी टीम को विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने शुभकामनाओं सहित बिलासपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन हॉकी (पुरूष) प्रतियोगिता हेतु रवाना किया। विश्वविद्यालय के खेल संचालक, डॉ. ललित प्रसाद वर्मा ने जानकारी दी कि डॉ. पल्टा ने समस्त खिलाडिय़ों से आव्हान किया कि वें विश्वविद्यालय के गरिमा का ध्यान रखते हुए खेल भावना से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्षन करें। हार एवं जीत खेल के दो पहलू है, परन्तु खेल भावना सबसे ऊपर होती है। उल्लेखनीय है कि 24 से 27 नवंबर के मध्य अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी जुनेद अहमद, सेठ आर. सी.एस. कॉलेज, दुर्ग , अरबाज अली, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग, गुलशन कुमार, शासकीय विष्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग, विक्रम जोशी, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग, योगेश कुमार यादव, स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, शरद सिंह आयम, स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, सुखदेव निर्मलकर, स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, फनीस कुमार साहू, स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, आमित्य पंसारी, स्वामी श्री स्वारूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई, लक्ष्मण साहू, शासकीय महाविद्यालय, वैषाली नगर भिलाई, कृष्णा कुमार साहू, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, लव कुमार यादव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, जीवन कुमार वर्मा, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, वीरनारायण साहू, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, आकाश ताम्रकार, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, गणेश यादव, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, सुरज निषाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, धनेश्वर, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा टीम में शामिल किए गए हैं। मैनेजर, डॉ. प्रमोद यादव, मनसा कॉलेज, कुरूद, कोहका, कोच श्री अजय, लॉजेवार, सेठ आर. सी.एस. कॉलेज, दुर्ग हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news