दुर्ग

राज्य स्तरीय खुली शतरंज स्पर्धा 18 दिसंबर से
26-Nov-2021 6:20 PM
राज्य स्तरीय खुली शतरंज स्पर्धा 18 दिसंबर से

दुर्ग में होगा श्री जलाराम ट्रॉफी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में दुर्ग जिला शतरंज द्वारा आगामी 18 से 22 दिस बर तक स्व। लालजी भाई आड़तिया की स्मृति में श्री जलाराम सांस्कृतिक  भवन में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का  आयोजन किया जा रहा है।

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षक एवं समाजसेवी प्रवीण भाई आडंतिया के पिता की स्मृति में आयोजित होने वाली श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य की सबसे प्रतिष्ठित एवं पुरानी ट्रॉफी के रूप में जानी जाती है।  प्रदेश की नई कायर्कारिणी गठित होने के बाद यह राज्य स्तरीय  शतरंज की पहली स्पर्धा है। लॉकडाउन अवधि के बाद  यह ऑफलाइन की पहली स्पर्धा होने के कारण खिलाडिय़ों की  संख्या  में भी काफी वृद्धि होगी तथा छत्तीसगढ़  में शतरंज को लेकर एक नया रुझान उत्पन्न होगा और शतरंज की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उक्त स्पर्धा में कुल 50800 रूपये की नगद राशि ईनाम स्वरूप रखी गई है। पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार है।

पहला 11000 रुपये नगद एवं श्री जलाराम विजेता ट्रॉफी, दूसरा 7000, तीसरा 5000, चौथा 2500, पांचवा 2000, छठवां 1500, सातवां 1200, आठवां 1100, नौवां 1000, दसवां 800,ग्यारहवां 700 इस तरह से कुल 32800 रुपये मु य पुरस्कार के रूप में आयोजक मंडल द्वारा प्रदाय किये जायेंगे। अन्य आकर्षक दिये जाने वाले पुरस्कारों में रेटिंग कैटेगरी के तहत 1000-1200, 1201-1400,1401-1500  की सभी कैटेगरी में क्रमश: प्रथम 600 रुपये, द्वितीय 500 रुपये तथा तृतीय 400   रुपये  शामिल हैं। इसी तरह से अनरेटेड, बेस्ट दुर्ग, बेस्ट फीमेल, बेस्ट वेटेरन को भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 600, 500 व 400 रुपये दिए जाएंगे। विविध आयु समूह के अंतर्गत अंडर।10, अंडर।12, अंडर 14, अंडर 16, अंडर।18 आयु समूहों में भाग लेने वाले सब जूनियर व जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए सभी कैटेगरी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को  600, 500 व 400 रुपये की नगद राशि दी जावेगी। उक्त स्पर्धा में  छत्तीसगढ़ राज्य के कोई भी खिलाड़ी जिसका ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2021-22 हेतु खिलाड़ी के रूप में पंजीयन है वो   इस स्पर्धा में 500 रुपये प्रवेश शुल्क देकर भाग ले सकता है।

प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तय की गई है। खिलाडिय़ों के रुकने हेतु आवास की व्यवस्था निशुल्क की गई है। स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से 11 चक्रों में संपन्न होगी। प्रत्येक दिन बाजियां तीन चक्रों में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन ऑनलाइन  मिथलेस बंजारे व हेमन्त खुटे के पास सर्कुलर में दिए गए बैंक विवरण के आधार पर जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु खिलाड़ी  आयोजक  ईश्वर सिंह राजपूत, अलंकार भिवगड़े,  मिथलेस बंजारे, तुलसी सोनी, दिनेश जैन के साथ-साथ अपनी  जिला इकाई के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news