बलौदा बाजार

नये कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
26-Nov-2021 9:45 PM
नये कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 नवंबर। कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला को एक बड़ी सौगात मिली है। जिसके तहत जिला मुख्यालय में स्थित नवीन मंडी परिसर के 500 बेड कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण लोकसभा सांसद गुहाराम राम अजगले एवं सुनील सोनी के द्वारा किया गया।
 
इस दौरान बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, रूपेश सिंह ठाकुर एल्डरमैन मनोज प्रजापति सोनू वर्मा, सोनू ठाकुर, पिंटू वर्मा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें। उक्त ऑक्सीजन प्लांट अजीज प्रेमजी फॉउंडेशन के द्वारा प्राप्त हुआ है। जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 50 लाख रुपये है।

ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि इस प्लांट की कुल क्षमता 500 एलपीएम है। जिसके द्वारा प्रतिदिन 120 सिलेंडर की रिफिलिंग किया जा सकता है। जिससे अब हमें बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की आवश्यकता नही होंगी। हम ऑक्सीजन के लिए पूरी तरीके से आत्मनिर्भर हो गये है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी हॉस्पिटल में 4 कोरोना के मरीज भर्ती है जिसमें से 1 ऑक्सीजन में है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन बताया कि हमारे हॉस्पिटल की सुविधा को देखकर उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए सहयोग किया। जिला प्रशासन उनके सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि रिकॉर्ड 20 दिनों में मंडी में 500 बिस्तर हॉस्पिटल का निर्माण जनप्रतिनिधियों, सीमेंट प्लांट एवं जन भागीदारी के सहयोग से बनाया गया है। जिसमें 120 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर शामिल है। साथ ही इसको भविष्य में विस्तार एवं स्थायी करनें की योजना शामिल है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण, मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news