दुर्ग

वोरा ने किया 40 लाख के कार्य का भूमिपूजन
26-Nov-2021 9:49 PM
वोरा ने किया 40 लाख के कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद से ही प्रदेश की मौलिक समस्याओं का दूरगामी निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्यए रोजगार एवं शिक्षा प्रमुख रूप से शामिल हैं। खनिज न्यास मद से 214 लाख के आबंटन के बाद बहुप्रतीक्षित चंद्रशेखर स्कूल के जीर्णशीर्ण भवन के जीर्णोद्धार एवं नवीन कमरों का निर्माण करने हेतु गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल व सभापति राजेश यादव की मौजूदगी में 40 लाख के कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया।
 
लंबे समय से वार्ड 1 स्थित चंद्रशेखर आजाद स्कूल का भवन उपेक्षा का शिकार था, जिसकी मर मत संधारण की मांग शिक्षक व छात्रों के अलावा पालक संघ द्वारा भी की जा रही थी। आखिरकार वोरा के प्रयासों से स्कूल की जरूरत पूरी करने 40 लाख रु की राशि स्वीकृत की गई, जिसके अंतर्गत अहाता निर्माण, कमरों का संधारण, पेंट पुट्टी एवं नवीन कमरों का निर्माण किया जाएगा।

इस दौरान श्री वोरा ने कहा कि शहर में अधोसंरचना एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार राशि लाई जा रही है। दीपक नगर एवं तकिया पारा में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शुभारंभ के अलावा शहर के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडिय़ों के संधारण के लिए बड़ी राशि का प्रावधान रखा गया है।

1.5 करोड़ से जेआरडी स्कूल का भी उन्नयन स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के रूप में किया जा रहा है। शहर के बाहरी क्षेत्र में वार्ड 1 स्थित चंद्रशेखर स्कूल में 40 लाख से संधारण एवं उन्नयन कार्य होने के पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा देने मांग की जाएगी। बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुरक्षित वातावरण में अच्छी शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि दूरदशिर्ता का परिचय देते हुए ही शासन द्वारा शिक्षा को जमीनी रूप से सुदृढ किया जा रहा है। अच्छी शिक्षा ही अच्छा रोजगार उपलब्ध करा सकती है।

महापौर ने निगम अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, मनदीप भाटिया, पार्षद मनीष साहू, बृजलाल पटेल, बिजेंद्र भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू, हिमांशु सिन्हा एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news