जशपुर

गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी जनता को स्वंय अपने हाथों लेनी होगी- मिंज
27-Nov-2021 4:28 PM
गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी जनता को स्वंय अपने हाथों लेनी होगी- मिंज

फरसाबहार को करोड़ों के विकास कार्य की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 नवंबर।
फरसाबहार क्षेत्र को कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज के प्रयासों से लगातार करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातें मिल रही हैं। फरसाबहार की जनता को विकास की सौगात देने के क्रम में संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज के मुख्य आतिथ्य में सकराघरा से भगोरा तक बनने वाले 2.50 किमी लंबी सडक़ जिसकी लागत 3 करोड़ 34 लाख और, तुमला- गोलीडीह तक बनने वाले 2.50 किमी लंबी सडक़ जिसकी लागत 4 करोड़ 70 लाख नवीन सडक़ का भूमिपूजन एवं मेन रोड से आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तक सीसी रोड लोकार्पण एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमला में पुस्तकालय, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, 2 विज्ञान प्रयोगशाला अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया है।

इस अवसर पर यू.डी. मिंज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ कोई भी हो बहुत महत्वपूर्ण होता है। हमारे अधिकतर कार्य सडक़ों से होते हैं। गुणवत्तापूर्ण सडक़ का निर्माण हो इसकी जिम्मेदारी जनता को स्वंय के हाथों लेनी होगी । हम अच्छी सडक़ निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों, मजदूरों, गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाते हैं और हम उन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्राम के अंतिम किसान मजदूर गरीब को उसका लाभ दिलाने कार्य करते हैं।

फरसाबहार के विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय साय अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार, नवीना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य, मनोज सागर यादव कांग्रेस जिलाध्यक्ष जशपुर, निरंजन साय , गणेश साय, गणेश यादव, प्रमोद कुमार पैंकरा,राहुल चौहान, मार्टिन एक्का,पूरन वर्मा,अनिता कालो, तरुण कालो, मुकेश नायक, सन्तोष पिंटू यादव, फरसाबहार खान आदि की उपस्थिति में किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news